बिहार गौरव गान की लेखिका पद्मश्री डॉ शांति जैन का निधन, रेडियो पर उनका मानस पाठ हुआ था काफी मशहूर
पद्मश्री से विभूषित साहित्यकार डॉ शांति जैन का शनिवार की देर रात पटना के लोहानीपुर स्थित गिरि अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में निधन हो गया, वे 75 वर्षी की थी और अकेले ही अपने फ्लैट पर रहती थीं। उनके करीबी और युवा नर्तक जीतेन्द्र चौरसिया ने बताया कि डा. जैन पिछले दो-तीन दिनों से अस्वथ्य…

