बिहार सरकार के मुख्य सचिव का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
कोरोना की बढ़ती रफ़्तार ने राज्य में एक और अधिकारी को अपने चपेट में लेते हुए दुनिया से अलविदा कर दिया, 27 फरवरी 2021 के दिन बिहार के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी लेने वाले अरुण कुमार सिंह कोरोना संक्रमण की वजह से इस दुनिया में नहीं रहे। बिहार के ही पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। इसी साल 31 अगस्त को उन्हें अपने पद से सेवानिवृत्त होना था।
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की है, मुख्य सचिव के असामयिक निधन की सूचना मुख्यमंत्री को कैबिनेट की बैठक के समापन के समय मिली। कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 15853 नए मामले प्रकाश में आए हैं। बिहार में हर रोज यह आंकड़ा नई उचाईयों को छूता हुआ नज़र आ रहा है जो की राज्य के लिए कही न कही चिंताजनक है।

