आज तक के मशहूर टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, नोएडा के अस्पताल में चल रहा था इलाज

मीडिया की गलियारों से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है, आज तक के चर्चित एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है, कोरोना की चपेट में आने के बाद वे मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती था। रोहित के निधन की सूचना मिलते ही आज तक में मातम फैल गया है।

रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे, साल 2018 में रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। रोहित सरदाना की मौत के बाद पुरे मीडिया जगत में शोक का माहौल है, वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’