Sonpur Mela News : सोनपुर मेला में 24 इंच का घोरा बिक रहा है 20 लाख में, लोगो की लगा जमघट

हर साल की तरह इस साल भी सोनपुर मेला लग चूका है। आपको जैसा की आप जानते होंगे की सोनपुर मेला अपने पसुओ के मेला के लिए भी पूरी दुनिया में फेमस है। हर साल इस मेला में कई अलग-अलग तरह के घोड़ा कुत्ता आदि बिकते है, लेकिन इस साल इस मेला में कुछ अनोखा और अजूबा घोड़ा देखने के लिए मिला है। इस घोड़ा को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग चुकी है।

लाखो में एक है यह घोरा 

अगर आप भी सोनपुर मेला जा रहे है, या आप सोनपुर मेला घूमे जरूर होंगे, लेकिन अब तक आपने सोनपुर मेला में ऐसा घोड़ा नहीं देखा होगा। दरसल हम बात कर रहे है, इस साल की प्रसिद्ध घोड़ा जो सिर्फ 25 इंच का है। आपको बता दूँ की यह घोड़ा अपने आप में खास इस लिए है, की इस मार्केट में कई अलग-अलग घोड़ा है लेकिन इस तरह की बौना घोड़ा अब तक मार्केट में नहीं आया था।

इस घोड़ा के मालिक बताते है, की यह घोड़ा लाखो में एक है। सहरसा के रहने वाले घोड़ा के मालिक यह बताए है, की इस तरह का घोड़ा लाखो में एक ही मिलता है। इसके साथ-साथ यह बताते है, की इनके पास दो सफ़ेद घोड़ा है और इसके साथ-साथ इनके पास 25 इंच का यह लाल घोड़ा भी है। आप निचे इसकी तस्वीर भी देख सकते है इस घोड़ा को ।

और पढ़े :  बिहार में बन रहा है राज्य का सबसे बड़ा मॉल, सभी मॉल इसके सामने दिखेंगे फीके

आपको बता दूँ की यह घोड़ा कुल 5 साल की है, और यह घोड़ा बौना है। घोड़ा मालिक इस घोड़ा को इस सोनपुर मेला में इस लिए लाया है, क्यों की इस बौना घोड़ा की जोड़ी मिल जाए। वही इस घोड़ा को बेचने की पेशकस भी की गई है, जो 20 लाख रूपये बताया गया है।

लेकिन घोड़ा मालिक घोड़ा के इतने सौखीन है, की वह इस घोड़ा को नहीं बेच रहे है। घोड़ा मालिक चाहते है की इस बौना घोड़ा के लिए एक बौनी घोड़ा मिल जाए इस सोनपुर मेला में।

5 हजार का इनाम रखा गया 

घोड़ा के मालिक बताते है की अगर कोई भी इंसान इस बौना घोड़ा की जोड़ी लगा देगा यानी की अगर कोई भी एक बौनी घोड़ा इसके लिए लाएगा तो उसको मिठाई खिलाये जाएगा। इसके साथ उसको 5 हजार का इनाम भी दिया जाएगा।

इसके साथ-साथ इस सोनपुर मेला में कई अलग अलग तरह का घोड़ा देखने के लिए मिल रहा है। जहाँ पर इस मेला में आपको सफ़ेद घोड़ा से लेकर काला घोड़ा और सभी रंग के घोड़े कुत्ते आदि मिल जाएंगे।

और पढ़े :  बिहार में होगा क्रिकेट का आयोजन, बन रहा है पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम, जानिए कब तक शुरू

निचे वीडियो देखे