Arijit Singh Patna Show : पटना के गाँधी मैदान में दिसंबर में मचेगा धूम, आएंगे कई सुपर स्टार और होंगे कई मेला का आयोजन
 
		पटना का गाँधी मैदान एक ऐसा मैदान है, जहा पर आपको कई बड़े आयोजन होता हुआ दिखेगा। आपको बता दूँ की हर रोज पटना के गाँधी मैदान में कोई ना कोई मेला या कोई ना कोई कंसर्ट जरूर होता है। इस साल के अंत में पटना के गाँधी मैदान में आपको कई सुपर स्टार आते हुए दिखने वाले है. इसके साथ-साथ पटना के गाँधी मैदान में कई आयोजन भी होने वाला है. जहा पर आपको कई मेला का आयोजन भी होगा, तो चलिए जानते है इस साल के अंत में पटना के गाँधी मैदान में क्या-क्या आपको देखने के लिए मिलाने वाला है।
आएंगे प्रसिद्ध सिंगर
बिहार की राजधानी पटना में कई मेला का आयोजन हमेशा होता ही रहता है। वही यह गाँधी मैदान कई बड़े-बड़े हस्तियों का गवाह रहा है, वही एक बार फिर से पटना के गाँधी मैदान में एक प्रसिद्ध सिंगर इसी दिसंबर आने वाला है।
आपको बता दूँ की बॉलिवुड के प्रसिद्ध सिंगर अर्जित सिंह पटना के गाँधी मैदान में आने वाले है। इस सिंगिंग शो का आयोजन पटना के गाँधी मैदान में होगा जहाँ पर 10 दिसंबर को गाँधी मैदान में इस शो का आयोजन किया जाएगा।

लगेगा शानदार मेला
अगर आप भी मेला के सौखीन है, और आप कुछ नया देखना और अनोखा सामान खरीदना चाहते है, तो आप तैयार हो जाए। पटना के गाँधी मैदान में सरसा मेला का आयोजन इसी साल किया जाना है।
बताया जा रहा है की पटना के गाँधी मैदान में इसी साल 5 दिसंबर से 3 जनवरी तक सरस मेला का आयोजन किया जाना है। यह मेला अपने आप में इस लिए भी खास है क्यों की इस मेला में आपको कई अनोखी चीज़े देखने के लिए हर साल मिलता है।

ऊनि मेला का आयोजन
अगर आप इस ठण्ड में कुछ सस्ता कपड़ा को खरीदना चाहते है, तो आपके लिए पटना के गाँधी मैदान में ऊनि कपड़ा के मेला का आयोजन किया गया है।आपको बता दूँ की इस ऊनि मेला का आयोजन पटना के गाँधी मैदान में 5 जनवरी तक चलने वाला है, अगर आप भी कुछ ऊनि और गर्म कपड़े को खरीदना चाहते है तो आप जल्द से जल्द इस मेला में जाना चाहिए।
और पढ़े : बिहार में यहाँ मिल रहा है सबसे सस्ता कम्बल और स्वेटर, 500 में ब्रांडेड कम्बल 150 में स्वेटर
और पढ़े : पटना में होगा अर्जित सिंह के शो का आयोजन, जानिए कैसे मिलेगा टिकट पास
सुझाए गए वीडियो
इस अन्य मेला का भी होगा आयोजन
- समय इंडिया राष्ट्रीय पुस्तक मेला 24 नवंबर से 10 दिसंबर तक
- जादूगर शंकर सम्राट का शो 24 नवंबर से 5 जनवरी तक चलेगा
- शिल्पमेला 25 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा
- डिज़नीलैंड मेला 26 नवंबर से 5 जनवरी तक
- सीआरडी पुस्तक मेला 1 दिसंबर से 12 दिसंबर तक
- ऊनी मेला 5 जनवरी तक चलेगा
- 17 दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन किया जायेगा.
और पढ़े : बिहार में यह क्या बन रहा है, लोग देख कर दंग

