Mega Power Plant : बिहार में हो रहा है मेगा पावर प्लांट का निर्माण मिलेगा पूरे बिहार को मिलेगा बिजली
पिछले एक से दो दशकों में बिहार में बिजली की स्थिति में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला है। जहां पिछले 1 से 2 दशक पहले बिहार में बिजली की स्थिति बत से बत्तर थी। बिहार के शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हर क्षेत्र में बिजली महज दो से तीन घंटे आती थी। वह कई ऐसे ग्रामीण इलाके थे जहां पर बिजली के तार तक नहीं थे।
इसी बीच अब बिहार के ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है। बिहार के करीब-करीब सभी ग्रामीण इलाकों में बिजली की तार पहुंच चुकी है।
वहीं अब बिहार को अब मेगा पावर प्लांट का सौगात जल्द मिलाने वाला है। दर्सल यह मेगा पावर प्लांट इतना मेगा होगा कि इससे पूरे बिहार को बिजली मिलेगी, तो चलिए खबर में जानते हैं, कि किस जिला में हो रहा है इस मेगा पावर प्लांट का निर्माण।
जानिए इस मेगा पावर प्लांट के बारे में
इस मेगा पावर प्लांट पर एक नजर डालें तो करीब-करीब इस मेगा पावर प्लांट को 2000 मेगावाट का बनाया जा रहा है। वहीं इसके एक यूनिट का निर्माण कार्य सब अपने अंतिम चरण पर है, और जल्द ही इस यूनिट से बिजली का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।
कल तीन यूनिट का मेगा पावर प्लांट होगा
यामी का पावर प्लांट कल 3 यूनिट का होगा जिसमें करीब-करीब 660 मेगा वॉट पर यूनिट होगा, जहां पर आपको बता दे की तीनों यूनिट मिलकर 2000 मेगावाट के आसपास बिजली के उत्पादन होगी।
जानिए किस जिला में हो रहा है निर्माण
बिहार में बन रहे इस मेगा पावर प्लांट पर एक नजर डाले तो आपको बता दे कि इस मेगा पावर प्लांट का निर्माण बिहार के चौसा में हो रहा है। दर्सल बिहार के बक्सर के चौसा में थर्मल पावर प्लांट का निर्माण चल रहा है। इसका निर्माण 2030 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब इसका निर्माण 2024 के अंत तक पूरा किया जा सकता है।
मिलेगा पूरे बिहार को बिजली
यह मेगा पावर प्लांट बेहद ही भव्य है। जिसमें बताया जा रहा है कि 2000 मेगावाट की बिजली उत्पादन हर रोज हो सकेगी। जिससे पूरे बिहार की बिजली की कमी दूर हो सकती है, इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें कि इस मेगा पावर प्लांट का निर्माण केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सहयोग से हो रहा है। वहीं इससे उत्पादित होने वाली बिजली केंद्र सरकार और राज्य सरकार देने लगी
Also Read : बिहार के इस जिला में बन रहा है वर्ल्ड क्लास सभागार

