Bihar News : जानिए मरीन ड्राइव पर टोल लगेगा या नहीं आया बड़ा फैसला
पूरे बिहार का प्रसिद्ध मरीन ड्राइव के नाम से जाने जाना वाला बिहार की राजधानी पटना में गंगा पथ जहां पर हर रोज कई लोग गाड़ियों से ड्राइव करते हैं, वहीं कुछ महीनो पहले खबरिया आ रही थी कि मरीन ड्राइव पर आपको घूमने के लिए टोल टैक्स देने पर सकते हैं।
दूसरी तरफ अब यह खबर आ रही है, की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर अब आपको जल्द ही टोल टैक्स देना पड़ेगा। लेकिन इससे जुड़ा हुआ एक बड़ा अपडेट अब निकल कर सामने आया है, तो चलिए जानते हैं कि मरीन ड्राइव पर घूमने के लिए आपको टोल टैक्स देने पड़ेंगे या नहीं।
8 किलोमीटर हिस्सा का हो रहा है निर्माण
आपको बता दे कि इस मरीन ड्राइव का निर्माण तेजी से चल रहा है, और इसकी कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर का होगा। जिसमें से करीब-करीब दो फेज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, और जल्द ही 8.4 किलोमीटर के हिसाब का भी निर्माण कर लिया जाएगा जो गाय घाट से दीदारगंज के बीच बनाया जा रहा है।
मरीन ड्राइव पर टोल टैक्स लगेगा या नहीं
आपको बता दूं कि मरीन ड्राइव से गुजरने वाली गाड़ियां से टोल टैक्स वसूल करने के लिए एक टोल प्लाजा का निर्माण चल रहा है, लोगों के जहन में यह आ रहा है कि अब पटना मरीन ड्राइव पर टोल टैक्स देनी पड़ेंगे या नहीं।
वहीं दूसरी तरफ टोल टैक्स नहीं वसूलने के संबंध में प्रस्ताव पाठ निर्माण विभाग के द्वारा कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा गया है वही कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही टोल टैक्स नहीं लगेंगे।
अभी भी स्थिति असमंजस का
अभी फिलहाल पथ निर्माण विभाग ने कैबिनेट को मरीन ड्राइव पर टोल टैक्स न लेने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। अब देखना होगा कि इस प्रस्ताव पर कैबिनेट के मोहर लगाती है या नहीं, सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद ज्यादा है, अगर मोहर लग गई तो मरीन ड्राइव पर घूमने के लिए आपको टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Also Read : बिहार में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे हाईटेक साइंस सिटी

