| |

Hyatt Hotel in Bihar : अमेरिका के कंपनी बिहार के इस जिला में खोलेगा फाइव स्टार लग्जरी होटल

Hyatt Hotel in Bihar : बिहार में पर्यटकों की संख्या में इसी साल बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं जैसे ही जिस राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ती है। वैसे ही उसे राज्य में हॉस्पिटैलिटी के लिए कई शानदार रिसोर्ट होटल और रेस्टोरेंट की संख्या बढ़ने लगती है। इसके साथ-साथ कई इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के होटल भी खुलने लगते हैं।

इसी बीच अब बिहार में भी पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, और इसी को देखते हुए अब अमेरिका के मशहूर इन्वेस्टर अब बिहार में होटल खोलने का मन बना चुके हैं।

दरअसल आपको बता दूं कि अमेरिका के मशहूर कंपनी हयात अब हयात होटल बिहार में खुलने वाली है, तो चलिए जानते हैं इस खबर को की यह हयात होटल बिहार के किस जिला में खोले ले जा रहा है।

क्या होगी सुविधा इस हाईटेक होटल में

वैसे तो देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना में कई हाईटेक होटल उपलब्ध है। लेकिन बिहार में एक और हाईटेक और लग्जरी होटल का निर्माण अमेरिकी कंपनी करने जा रही है।

यह लग्जरी होटल अपने आप में बेहद खास होगा, क्योंकि यह एक बहुत बड़ी ब्रांड वाली कंपनी इस होटल को खोलने वाली है। दरअसल आपको बता दूं कि अभी फिलहाल पूरे देश में महज 9 हयात होटल है।

वही दसवां हयात होटल बिहार में खुलेगा यहां पर आपको मुफ्त में वाई-फाई 24 घंटे भोजन की सुविधा मुहैया का लड़ाई जाएगी वहीं 74 अतिथि कमरे होंगे। इसके साथ-साथ इस होटल में आपको रेस्टोरेंट गैलरी कैफे आदि की भी सुविधा दी जाएगी।

चलिए जानते हैं कहां होगा हयात होटल का निर्माण

बिहार में कई बड़े-बड़े होटल की चेन है, वहीं अब बिहार में हयात होटल की चेन भी आपको देखने के लिए मिलेगी इस हयात होटल का निर्माण बिहार के गया Hyatt Hotel in Gaya में किया जाएगा। आपको बता दूं कि बिहार का गया टूरिस्ट के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण जगह है।

इस हयात होटल की सबसे खास बात यह होगी कि इस हयात होटल के बीचो-बीच एक आपको लाइब्रेरी लाउंज भी देखने के लिए मिलेगा, जो किसी भी होटल में नहीं होती है। वही यहां पर आपको सम्मेलन अत्यधिक समारोह और शादियों के लिए भी 1,614 वर्ग फुट का खुला हुआ स्थान भी देखने के लिए मिलेगा।

इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय होटल चेन बिहार में खुलने से कहीं ना कहीं बिहार में और भी निवेशकों का ध्यान आकर्षित यह होटल करने वाली है और आने वाले समय में आपको बिहार में कई और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के होटल खुलता हुआ दिखेगा।

और पढ़े :  बिहार में बना देश का सबसे बड़ा बुद्धा स्टैचू, अभी जानिए लोकेसन

और पढ़े :  बिहार में यहाँ मिलता है 51 हजार में ही ट्रक भर के फर्नीचर, बिहार के कोने-कोने तक फ्री डिलवेरी भी