How can you make boiled eggs easy to peel : अंडा की छिलने का यह है निंजा तरीका, चुटकियो में चील जाएगा अंडा
 
		ठण्ड का मौसम आते ही हम घर में अंडा को खूब खाते है। जब भी हम अंडा को बॉयल करते है, तो उसको छिलने की जरुरत परती है। ऐसे में जब भी हम गर्म अंडा को छिलने जाते है, तो हमारा हाथ जलने लगता है। वही ऐसे में अंडा छिलने में दिकत होती है। लेकिन कुछ ऐसे टिप्स है जिसको अगर आप अपना कर अंडा को छीलेंगे तो आपका अंडा बिना हाथ लगाए चुटकियो में छिले जाएगा।
अंडा छिलने की सबसे आसान तरीका How can you make boiled eggs easy to peel
अगर आप भी हर रोज नास्ते में अंडा को खाते है, और आपको ऑफिस के लिए लेट होती रहती है, और अंडा ठंडा जल्दी नहीं होती है, तो आप तब भी अंडा को आसानी से छील सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले एक स्टील की टिफिन को ले इसके बाद आप इसमें बॉयल एग को डाले और टिफिन को कुछ देर के लिए हिला दे इसके बाद आप टिफिन को खोले आप देखेंगे की आपका अंडा छील चूका है। वह भी पूरी तरह से अब आप अपने अंडा को इस टिफिन से निकाल ले और अंडा का प्रयोग जहाँ चाहे वहा करे।
इस करे अंडा को बॉयल कभी नहीं टूटेगा
अगर आप भी हर रोज अंडा को खाते है और अंडा को बॉयल जब भी करते है, तो आपका अंडा बार-बार टूट जाता है, तो आप कुछ टिप्स अपना कर अगर आप अंडा को बॉयल करते है तो इससे आपका अंडा अच्छा से बॉयल होगा वह भी बिना टूटे। इसके लिए आप एक पतीला ले और इसमें आप पानी डाले और अब इसमें आप अंडा को डाले।

ध्यान रहे की आप इस पतीला में पानी अंडा के ऊपर तक रहना चाहिए, इन बातो का आप हमेसा ख्याल रखे। इसके साथ-साथ आप अंडा को बॉयल करने समय आप इसमें थोड़ा सा नमक जरूर डाले इससे आपका अंडा जल्दी बॉयल होगा।
इसके साथ-साथ अगर आप अंडा को बॉयल कर रहे है, तो आप अंडा को ढक कर ही बॉयल करे इससे आपका अंडा जल्द बॉयल हो जाएगा। इसके साथ-साथ आप जब भी अंडा को बॉयल कर रहे है, तो आप गैस की फ्लेम को कम कर ही आप अंडा को बॉयल करे इससे आपका अंडा जल्दी बॉयल होगा। इसके साथ-साथ आपका अंडा टूटेगा भी नहीं अगर आप इस तरह से अंडा को बॉयल करते है तो इससे आपका अंडा कभी नहीं टूटेगा और आपका अंडा परफेक्ट बॉयल होगा।

