Kitchen Tips : बोतल से लहसुन सेकेंडो में छील जाएगा, अभी जान ले इस टिप्स को

घर में हम कोई भी रेसिपी बनता है, हम लहसुन का प्रयोग जरूर करते है। खास कर अगर हम सब्जी बनाते है हम लहसुन का प्रयोग जरूर करते है। लहसुन भारतीय पकवान जी जरूरी हिस्सा माना जाता है। हम चाहे सब्जी बनाए या तो हम चटनी हम लहसुन का प्रयोग जरूर करते है। वही हेल्थ के नजरिए से भी लहसुन बहुत ही उपयोगी माना जाता है, लेकिन लहसुन का सबसे परिसन करने वाली बात यह है, की लशुन छिलने में सबको परिसनी होती है। लेकिन आज जो आपको टिप्स बताऊंगा इसको अपना कर अगर आप लहसुन छीलेंगे तो इससे आपका लहसुन चुटकियो में छील जाएगा।

लहसुन छिलने की यह है सबसे आसान तरीका

अगर आप आपके घर में हर रोज इस शर्दी में लहसुन का प्रयोग करते है और लसुन को छिलने में परिसानी हो रही है, तो अब से आपको कोई परिसानी नहीं होने वाली है। इसके लिए आप सबसे पहले एक कोल्ड ड्रिंक का बोतल ले, इसके बाद आप इस कोल्ड ड्रिंक के बोतल को अच्छा से धो ले और इसको अच्छा से सूखा ले।

जब आपका कोल्ड ड्रिंक का बोतल अच्छा से साफ़ हो जाए, तो आप दूसरी तरफ लहसुन को अच्छा से उसकी गाठो यानी की उसके कलियों से अलग कर ले अब आप इस लहसुन के इस कोल्ड ड्रिंक के बोतल में डाले।

जब आप लहसुन को इस बोतल में डाल दे, इसके बाद आप इस बोतल को जोर-जोर से हिलाए। ध्यान रहे की आप कोल्ड ड्रिंक के बोतल को तब तक हिलाते रहे जब तक की इस बोतल के अंदर रखे लहसुन के छिलके लहसुन से अलग नहीं हो जाए।

जब आपका बोतल में यह दिखने लगे की आपके लहसुन के छिलका लहसुन से अलग हो गया है, तो अब आप कोल्ड ड्रिंक के बोतल से इस लहसुन को निकल ले और इसके सभी छिलके को हटा दे। आप देखेंगे की आपके लहसुन पूरी तरह से छील चूका है और आपका लहसुन बिना किसी मेहनत के छील चूका है। इससे आपका समय का बचत भी होगा और आपके उंगली भी दर्द नहीं करेगा।

और पढ़े :  बिहार में शुरू हुई काले सोने की खेती, अमेरिका से आया बीज; डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्रह्मास्त्र