Dinosaur Park Bihar : बिहार में बनेगा मेगा डायनासोर पार्क, जानिए कहां होगा निर्माण
Dinosaur Park Bihar : पूरे देश में कई शानदार डायनासोर पार्क है, इसके साथ-साथ आपको यह बता दूं की डायनासोर पार्क की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। वहीं हर किसी ने डायनासोर फिल्म जरूर देखा होगा, जिसमें बड़े-बड़े डायनासोर जानवर दिखाई जाती है। इसी के साथ-साथ अब बिहार में भी आपको डायनासोर पार्क देखने के लिए मिलेगा।
बिहार में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई शानदार निर्माण हो रहे हैं। जिसमें ग्लास ब्रिज से लेकर कई शानदार जू सफारी और जू सफारी पार्क का निर्माण किया गया है, ताकि बिहार में भी पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो इसी के साथ-साथ बिहार में भी अब आपको पर देखने के लिए मिलेगा।
अगर आप भी इस डायनासोर पार्क में जाने का मन बना लिए हैं तो आगे खबर में आप भी जानिए कि इस डायनासोर पार्क को बिहार के किस जिला में बनाया जाएगा और कब तक होगा निर्माण।
क्या होगा इस डायनासोर पार्क में
बिहार में अब तक आपने कई अलग-अलग प्रकार के थीम पार्क देखे होंगे अभी फिलहाल बिहार में तितली पार्क है जो कि बिहार का एकमात्र थीम पार्क है वहीं बिहार में एक और थीम पार्क बनाया जाएगा।
आपको बता दूं कि बिहार में डायनासोर पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह बिहार का एकमात्र पार्क होगा आपके यहां पर बड़े-बड़े डायनासोर की कलाकृति देखने के लिए मिलेगी।
वहीं डायनासोर से जुड़ी हुई कई जानकारी भी आपको इस पार्क में घूमते घूमते मिल जाएगा। वही आपके यहां पर हरे-भरे जंगल के अलावा वॉटरफॉल रेस्टोरेंट की सुविधा पार्किंग की सुविधा सहित कई अन्य सुविधा देखने के लिए मिलेगा।
जानिए कहां होगा निर्माण
अगर आप भी इस डायनासोर पार्क में घूमने का मन बना रहे हैं, और आप भी चाहते हैं कि इस डायनासोर पार्क में घूम तो आपको बता दूं कि इस शानदार डायनासोर पार्क का निर्माण बिहार के पर्यटक राजधानी यानी कि बिहार के नालंदा में निर्माण किया जाएगा।
कब तक होगा निर्माण
बिहार में डायनासोर पार्क की बात करें तो इस डायनासोर पर का निर्माण बहुत जल्द ही शुरू किया जाएगा। वहीं इस डायनासोर पार्क के निर्माण पूरा होने की बात करें तो इसका निर्माण 1 से 2 साल में पूरा किया जा सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस डायनासोर पार्क का निर्माण कब तक पूरा हो पाएगा।
Also Read : PM मोदी को भाया बिहार की स्वाति मिश्रा का राम आएंगे भजन, तारीफ में कह दी ये बात

