Bihar News : बिहार के इस जिला में शुरू हो रहा है पक्षियों का मेला आएंगे देश-विदेश के पक्षी
अब तक आपने कई प्रकार के मेला देखे होंगे जिसमें काइट फेस्टिवल से लेकर जानवरों का मेला के अलावा कई अन्य प्रकार के मेला देखे होंगे। वही बिहार में सोनपुर मेला जो कि एशिया का सबसे बड़ा जानवर का मेला भी कहा जाता है लगते हैं।
इसी बीच अब बिहार में कुछ अनोखा मेला का आयोजन भी किए जाएंगे। जिसमें इसी साल आपको बिहार में पक्षियों का मेला लगेगा, जिसे चिड़िया फेस्टिवल भी कहा जा रहा है, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि यह बर्ड फेस्टिवल बिहार के किस जिला में लगेगा और क्या होने वाला है इस बार फेस्टिवल में खास।
कब से कब तक होगा मेला का आयोजन
अगर आप भी बर्ड्स के बहुत ज्यादा शौकीन है और आप चाहते हैं कि देश दुनिया की कई अलग-अलग प्रजाति के चिड़ियों को आप देखे तो आपको बता दे कि बिहार में 10 से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय राजा स्तरीय पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इसका औपचारिक तौर पर उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जाने की संभावना है।
इस जिला में होगा आयोजन
बर्ड फेस्टिवल पर अगर एक नजर डाले तो आपको बता दूं कि इस बर्ड फेस्टिवल में देश-विदेश के कई विशेष प्रकार की पक्षियों का जमावड़ा आपको देखने के लिए मिलेगा इस महोत्सव की खास बात यह है कि यहां पर आपको पिंजरे में कैद पक्षी या नहीं दिखेगी।
इस बर्ड फेस्टिवल का आयोजन बिहार के जमुई जिला के नई और नकटी पक्षी अभ्यारण में किया जाएगा आपको बता दूं कि जमुई जिला पर्यावरण की दृष्टि से बेहद ही खूबसूरत जगह है जहां पर कई देश विदेश के पश्चियन आते हैं आपको बता दो कि इससे पहले भी 2021 में पहली बार बोर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था।
नकटी डैम में भारी मात्रा में आते हैं पक्षी
बताया जाता की नकटी डैम पक्षियों के लिए बेहद ही पसंदीदा जगह है यहां पर देश-विदेश से कई अलग-अलग प्रजाति के पक्षी हर साल देखने के लिए मिलते हैं और भारी मात्रा में यहां पर सैलानी भी इन पक्षियों को देखने के लिए आते हैं।
आपको बता दूं की नकटी पक्षी अभ्यारण में 136 प्रजाति की पश्चियन यूरेशिया मद्धेशिया आर्कटिक सर्किल रूस और उत्तरी चीन सहित कई देश से आते हैं।

