समर स्पेसल ट्रेन का ऐलान! बिहार से इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, देखें रूट

गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोग अपने अपने परिवार से मिलने जरूर जाते हैं, वहीं कई लोग समर में गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेने भी जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ने लगती है। इसी को देखते हुए अब रेलवे ने यात्रियों के लिए नई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

अगर आप भी इस समर कोई नई ट्रेन की तलाश में हैं और आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिल रहे हैं तो आगे खबर में बताए गए हैं बिहार से शुरू होने वाली समर स्पेशल ट्रेन के बारे में।

इन दो स्टेशनों से चलेगी नई समर स्पेशल

गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने का ऐलान किया है। वहीं बिहार के दो स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। भारतीय रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पटना और गया स्टेशनों से यह ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी।

जानिए इन ट्रेनों का सेड्यूल

अगर आप भी इन ट्रेनों से सफर करने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये ट्रेनें राजधानी पटना से शुरू होंगी, जहाँ पर बताया जा रहा है कि ये ट्रेनें 15 से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेंगी। इसके साथ ही, 27 अप्रैल से 30 जून तक भी चलेंगी।

इसकी रूट पर एक नजर डालें तो

गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर भारतीय रेल ने पटना और गया से प्रतिदिन आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक पूरी तरह से क्रांति एक्सप्रेस की क्लोन गाड़ी होगी, जो पटना से दोपहर 4 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी, जहाँ पर अगले दिन 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में भी यही गाड़ी 16 अप्रैल से 21 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। इसके अलावा, 28 अप्रैल से 1 जुलाई तक भी प्रतिदिन यह ट्रेनें चलाई जाएंगी। अप और डाउन में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी।

पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी जयनगर-उधना स्पेशल गाड़ी

उधार, जयनगर को भी समर स्पेशल ट्रेन का सौगात मिला है, जहाँ पर अनारक्षित स्पेशल गाड़ी पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन जयनगर से 11 अप्रैल को शुरू होगी, जो दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र और डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी।

इसके अलावा, भागलपुर को भी समर स्पेशल ट्रेन का सौगात मिला है, जहाँ पर 14 और 17 अप्रैल के बीच यह ट्रेन शुरू होगी। यहाँ पर भागलपुर से नंदूरबार तक जाने वाली गाड़ी रात 11 बजे खुलेगी, जो किउल, मोकामा, पटना और डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी। 15 अप्रैल को हावड़ा से हिसार जाने वाली स्पेशल गाड़ी भी पटना के रास्ते चलाई जाएगी।

और पढ़े