Bihar Oldest Railway Station : यह है बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, पटना जक्शन से भी पुराना
Bihar Oldest Railway Station : अभी पुरे देश में 7,349 रेलवे स्टेशन है। अगर पुरे देश में सबसे पुराण रेलवे स्टेशन की बात करे तो आपको बता दूँ की पुरे देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन रोयापुरम स्टेशन (Royapuram station) जो की महाराष्ट्र में है।
वही क्या आप जानते है, की बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है। वही अब तक आपको लगता होगा की बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन पटना जक्शन होगा, लेकिन इस पटना रेलवे स्टेशन से भी पुराना रेलवे स्टेशन बिहार में है जो की पटना जक्शन से भी पहले बना था।
पटना रेलवे स्टेशन कब बनान था
बिहार की सबसे बिजी रेलवे स्टेशन अभी के समय में पटना जक्शन है, जहाँ पर लाखो पैसेंजर अभी के समय में आते है, और जाते है। वही इस रेलवे स्टेशन की बात करे तो आपको बता दूँ की इस रेलवे स्टेशन का निर्माण बाकीपुर रेलवे स्टेशन के तौर पर 1862 में बनाया गया, जिसका अभी नाम पटना जक्शन है और यह रेलवे जक्शन समय के साथ-साथ बहुत बदल गया है।
यह है बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है।
बिहार की राजधानी पटना में ही बिहार का सबसे पुराण रेलवे स्टेशन है, जो की पटना जक्शन से भी पुराना है। अगर आंकड़ों पर नज़र डाले तो बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन राजधानी पटना के पटना सिटी में स्थित पटना साहिब रेलवे स्टेशन को सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कहा जाता है, जिसको 1861 में बनाया गया था इसका मतलब पटना जक्शन से 161 साल पहले।
और पढ़े : बिहार में यहाँ मिलता है 51 हजार में ही ट्रक भर के फर्नीचर, बिहार के कोने-कोने तक फ्री डिलवेरी भी
वही पटना शाहिब जक्शन से भी पुराना रेलवे स्टेशन पटना के गाए घाट रेलवे स्टेशन को भी माना जाता है। हलाकि की इसपर अभी मतभेद है, लेकिन आपको बता दूँ की यह रेलवे स्टेशन अभी बंद हो चूका है और यह रेलवे स्टेशन गंगा किनारे होने की वजह से इसकी बंद कर दिया गया था।
आपको बता दूँ की अब भी गाए घाट रेलवे स्टेशन की ईमारत इसकी गवाह है, की यह स्टेशन कई सदियों पुराना है, और अब यह अपने अंतिम स्थिति में है। यहगाए घाट स्टेशन राजधानी पटना के मारूफ गंज में स्थिति है।
पटना में अभी कुल कितने स्टेशन है
कभी पटना में सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन हुआ करता था, लेकिन अब पटना में कई रेलवे स्टेशन है। जहाँ पर पटना जक्शन, राजदेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब जक्शन, पाटलीपुरत्रा स्टेशन, दानापुर स्टेशन, फुलवारी स्टेशन है वही आने वाले समय में पटना में और भी स्टेशन बनाने का प्लान है।
और पढ़े : बिहार में यहाँ जरूर मनाए नया साल, विदेशो में होने का होगा अहसास

