|

Milk price hike Bihar : बिहार में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत

दूध का प्रयोग हम हर रोज करते हैं, अगर शहरी इलाकों में दूध की बात करें तो दूध अक्सर हम खरीद करी प्रयोग करते हैं। जिसमें सुधा और शक्ति जैसे और अमूल जैसी कंपनी है। वही एक बार फिर से अब बिहार में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।

जैसा कि आप जानते हैं बिहार में महंगाई एक बार फिर से लोगों के जेब पर बढ़ाने वाली है। इसी बीच अब बिहार में दूध की कीमत में बढ़ोतरी हुई है तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि नई कीमत क्या है।

जानिए नई कीमत

अगर आप भी अपने घर में बच्चों के लिए दूध लाते हैं या चाय बनाने के लिए दूध खरीदने हैं तो दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।

आपको बता दूं कि सुधा, शक्ति दूध की कीमत जहां पहले 54 रुपए प्रति लीटर थी उसमें अब 1 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है, और अब या 54 की जगह 55 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

वही लस्सी की कीमत की बात करें तो लस्सी की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन लस्सी की क्वांटिटी में कमी की गई है और लस्सी के दाम वही रखी गए हैं।

उधर दही की बात करें तो 80 ग्राम वजन की मिष्टी दही अब 12 रुपए के बदले 10 रुपए में मिलेगी। आपको बता दें की कीमत में बदलाव 1 फरवरी 2024 से कर दिया जाएगा।

उधर आपके बता दे की दूध के दामों में संशोधन संबंधित आदेश वैशाली पाटलिपुत्र दूध उत्पादन शाकाहारी संघ लिमिटेड पटना डेहरी प्रोजेक्ट प्रबंध निदेशक ने जारी कर दिया है।