Helicopter Service In Bihar : बिहार में कम दामों में घूमिए हेलीकॉप्टर पर बैठकर, जानिए कैसे मिलेगा सस्ता टिकट
अब तक आपने हेलीकॉप्टर से कई बड़े-बड़े नेता या कई बड़े-बड़े अब तक आपने बिजनेसमैन को आते हुए देखा होगा। जहां पर एक बड़े हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हुए नेता या बिजनेसमैन उतरते हैं या तो हवाई भ्रमण करके ही किसी भी जगह को देख लेते हैं।
अब तक आपने हवाई भ्रमण को वीडियो के माध्यम से देखा होगा या तो आपने सुना होगा, लेकिन अब आप भी बहुत कम पैसे में अपने हेलीकॉप्टर पर बैठकर आराम से आसमानों को ऊंचाइयों से कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और कई जगहों को चील की निगाहों से निहार सकते हैं वह भी बहुत ही कम दाम में।
अगर आप भी बिहारी में दामों में हेलीकॉप्टर से घूमने का मन बना रहे हैं, तो इसको लेकर बिहार में एक नई प्रोजेक्ट शुरू हुई है, तो चलिए जानते हैं इस परियोजना के बारे में की कैसे आप बहुत कम दामों में हेलीकॉप्टर से कई खूबसूरत जगह को देख सकते हैं।
चलिए जानते हैं सबसे पहले क्या है किराया
अगर आप भी बिहार के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हेलीकॉप्टर का किराया सबसे पहले जान लेना चाहिए रिपोर्ट की माने तो पहले चरण में हेलीकॉप्टर यात्रा गया से बोधगया स्थित प्रेतशिला, विष्णुपद मंदिर, रामशिला, जोगेश्वरी और बोधगया की हवाई सर्विस दी जाती है।
दूसरी तरफ यह हवाई सर्विस गया के अलावा राजगीर, कुशीनगर, सारनाथ की हवाई यात्रा भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, अगर आप भी इन जगहों से हवाई सफर के माध्यम से घूमना चाहते है, तो इसके लिए बेहद ही कम कीमतों पर टिकट उपलब्ध है।
जानिए क्या है टिकट की कीमत
अगर आप भी बिहार के इन खूबसूरत जगह को हवाई सफर के माध्यम से चील की निगाहों से देखना चाहते हैं, तो इसके लिए हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के लिए आपको आगे की सीट के लिए ₹7000 का भुगतान करना होगा वही पीछे की सीट बुक करने के लिए ₹5000 देने होंगे।
चलिए जानते हैं कैसे करें हेलीकॉप्टर बुक
अगर आपके भी मन में यह ख्याल आ रहा है कि एक बार अपने जीवन में हेलीकॉप्टर से इन खूबसूरत जगह को एक बार जरूर घूम तो इस हेलीकॉप्टर सेवा को बुक करने के लिए बोधगया में मौजूद नोट वन स्थित शॉप नंबर 136 में इसका ऑफिस है यहां पर जाकर आप हेलीकॉप्टर को बुक कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ अगर आप ऑनलाइन ही बुक हेलीकॉप्टर को करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध है इसके लिए महाबोधि मंदिर के वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन इस हेलिकॉप्टर को भी बुक कर सकते हैं।
Also Read : Bihar Mega Science City : बिहार में इस साल शुरू होगा मेगा साइंस सिटी हो रहा है तेजी से निर्माण

