|

Bihar Biggest Park : बिहार में यहां बनेगा गंगा के किनारे राज्य का सबसे बड़ा मेगा पार्क

अब तक आपने बिहार के कई शहरों में कई खूबसूरत और शानदार पार्क देखे होंगे। यह सभी पार्क कई वर्ग मीटर की एरिया में बना होता है। अब तक बिहार का सबसे बड़ा पार्क बिहार की राजधानी पटना में स्थित है। जिसमें से इको पार्क आदि शामिल है वहीं बिहार का सबसे बड़ा पार्क का निर्माण अब किया जाएगा।

बिहार में गंगा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और गंगा किनारे लोगों को सैर सपाटा करने की जगह उपलब्ध कराने के लिए नमामि गंगे के साथ कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।

जिसके तहत गंगा किनारे बेहतर बैठने की व्यवस्था टहलने की व्यवस्था के लिए गंगा पाथवे का निर्माण किया गया है। वहीं अब गंगा के किनारे बिहार का सबसे बड़ा मेगा पार्क का निर्माण किया जाएगा, तो चलिए जानते हैं खबर में आगे की इस पर का निर्माण बिहार के किस जिला में होगा और क्या होगा खास।

मिलेगा या खास सुविधा

आपको बता दूं की गंगा किनारे बने वाला बिहार का यह सबसे लंबा और बड़ा पार्क में आपको कई सुधार देखने के लिए मिलेगी। जहां पर आपको हरित पट्टी का निर्माण किया जाएगा जहां पर कई अलग-अलग प्रकार के रंग-बिरंगे पौधे और फूल लगाए जाएंगे।

इसके साथ-साथ आपको गंगा किनारे पाथवे का भी निर्माण किया जाएगा और साइकिल ट्रैक का भी निर्माण अलग-अलग किए जाएंगे।

इसके अलावा इस पार्क के आसपास कई अलग-अलग प्रकार के फूड स्टॉल भी देखने के लिए मिलेगा जहां पर बताया जा रहा है कि बच्चों के लिए अलग पार्क के साथ-साथ आपके यहां पर रेस्टोरेंट भी बनाए जाएंगे वहीं यहां पर बिहार का सबसे बड़ा झूला का भी निर्माण किया जाएगा।

जानिए कहां होगा बिहार का सबसे लंबा और बड़ा पार्क का निर्माण

जैसा कि आप जानते होंगे कि बिहार की राजधानी पटना में गंगा पाथवे का निर्माण हुआ है। जिसको आप मरीन ड्राइव के नाम से भी जानते होंगे। इसी गंगा पाथवे के पास स्थित जमीन पर दीघा से लेकर गांधी मैदान यानी की सभ्यता द्वार तक पार्क का निर्माण किया जाएगा।

आपको बता दूं कि इसकी कुल लंबाई करीब करीब 5 किलोमीटर की आसपास है। इसी 5 किलोमीटर के एरिया में या खूबसूरत पार्क का निर्माण होगा, जहां पर आपको पार्किंग से लेकर कई अन्य सुविधाएं देखने के लिए मिलेगी।

इस पार्क के बन जाने के बाद कहीं ना कहीं पटना के लोगों को बहुत बड़ा राहत मिलेगा और पटना के लोगों को एक नया घूमने का स्पॉट भी मिल जाएगा।

और पढ़े :  यहां बन रहा है देश का पहला रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम