|

Bihar Bapu Tower : बिहार में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा बापू टावर, जानिए कहां हो रहा है निर्माण

वैसे तो देखा जाए तो बिहार में कई शानदार निर्माण अभी तक हो चुके हैं। वही बिहार में कई मेगा निर्माण अभी किया जा रहा है। आपको बता दूं कि बिहार में देश के कुछ ऐसे ऐसे निर्माण हुए हैं, जो पूरे देश दुनिया में अपना एक नाम रखता है, जिसमें सभ्यता द्वारा ज्ञान भवन आदि शामिल है।

वही आपको बता दूं कि बिहार में देश का सबसे बड़ा बापू टावर का निर्माण तेजी से चल रहा है, अब यह बापू टावर देखने के लिए शानदार दिख रहा है, तो चलिए जानते हैं कि यह देश का सबसे बड़ा बापू टावर बिहार के किस जिला में बनाया जा रहा है और क्या होगा खास।

बापू टावर में क्या होगा खास

वैसे तो बिहार में कई शानदार इमारत बन चुके हैं, लेकिन अब बिहार में बापू टावर का निर्माण चल रहा है, यह बापू टावर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित होगा, यह अपने आप में अनूठा बापू टावर होगा।

आपको बता दूं कि बापू टावर में कई चीज खास होगी, जहां पर आपको शॉपिंग मॉल रेस्टोरेंट के अलावा आपके यहां पर गार्डन भी देखने के लिए मिलेगा।

इसके साथ-साथ बापू से जुड़ी हुई कई जानकारियां भी आपको इस बापू टावर में देखने के लिए मिलेगी। इसके साथ-साथ आपके यहां पर आर्ट गैलरी और एग्जिबिशन महात्मा गांधी से जुड़े हुए दिखेंगे।

आपको बता दूं कि इस बापू टावर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जो एक बहुत बड़ा आइकॉनिक बिल्डिंग है इस पूरे एरिया में आपको पार्किंग से लेकर गार्डनिंग एरिया सहित कई और सुविधाएं भी देखने के लिए मिलेगी।

चलिए जानते कहां हो रहा है निर्माण

अगर आप भी इस बापू टावर का भ्रमण करने के लिए कुछ सुख है, तो आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस बापू टावर का निर्माण विहार की राजधानी पटना में किया जा रहा है, वही इस बापू टावर का निर्माण पटना के गर्दनीबाग के पानी टंकी रोड के पास इस बापू टावर का निर्माण अभी किया जा रहा है।

जाने कहां तक पहुंच कम

आपको बता दूं कि कि बापू टावर का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है। वही इस बापू टावर का निर्माण अब करीब करीब 80 से 90 प्रतिशत तक हो चुका है और आने वाले समय में आपको यह बापू टावर देखने के लिए मिलेगा और पटना वीडियो के लिए एक नया घूमने की जगह भी 2024 में मिल जाएगा.

और पढ़े :  बिहार में यहां बनेगा गंगा के किनारे राज्य का सबसे बड़ा मेगा पार्क