|

Patna News : राजधानी पटना में होगा अवध ओझा सर का सेमिनार, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री

बिहार में तो ऐसे कई बड़े-बड़े सेमिनार होते रहते है, लेकिन इस बार बिहार में जो सेमिनार होने वाल है वह बेहद ही महत्पूर्ण है आपको बता दूँ की बिहार की रजधानी पटना में यूपीएससी के फेमस टीचर अवध ओझा आने वाले है इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

आपको बता दूँ की अवध ओझा यूपीएससी के एक बेहद ही फेमस टीचर है और इसके साथ-साथ वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है। वही अवध ओझा युवाओ के बिच बेहद ही पसंद भी किये जाते है।

चलिए जानते है कैसे मिलेगी एंट्री 

अगर आप भी अवध ओझा के इस सेमिनार में शामिल होने का मन बना चुके है, तो आपको बता दूँ की इस समिनार में आपकी एंट्री फ्री होने वाली है। दरसल बिहार की राजधानी पटना में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन आज से शुरू हो चूका है और इसी यह में अवध ओझा 10 दिसंबर को आएंगे और पटना के युवा को मोटीवेट करेंगे।

चलिए जानते है लोकेसन 

दरसल आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी पटना में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन आज से यानी की 7 दिसंबर से शुरू हो चूका है। इसी 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में कई बड़े वक्ता आएंगे।

जहा पर 10 दिसंबर को अवध ओझा सर आएंगे। आपको यह भी जान लेना चाहिए की यह 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ राजधानी पटना के मरीन ड्राइव के एलसीटी घाट पर हो रहा है। वही अगर आप भी इस गायत्री महायज्ञ में आने का सोच रहे है तो यहाँ पर सभी आम लोगो के लिए भी एंट्री फ्री है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में “अश्वमेघ यज्ञ” के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में पटना में “251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ” का भूमि पूजन बड़े ही हर्षोल्लास से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दिव्य वातावरण में सबके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ संपन्न हुआ।

और पढ़े :  मरीन ड्राइव बनेगा पार्क की तरह, बनेगा जिम, पार्क, होटल मॉल