Patna Metro Job : पटना मेट्रो में निकली बड़ी बहाली जानिए कैसे करे अप्लाई

पटना में पटना मेट्रो का निर्माण चल रहा है ऐसे में पटना मेट्रो में कई कर्मियों की जरूरत है और आने वाले समय में यह जरूरत बढ़ जाएगी ऐसे में पटना मेट्रो में अब फिर से बहाली निकाल कर सामने आई है।

पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) में कई पदों पर प्रतिनियुक्ति एवं संविदा पर पदाधिकारियों की बहाली होगी। तो चलिए जानते है की कब और कैसे करे अप्लाई।

इन पदों के लिए निकली बहाली

पटना मेट्रो में जिन पदो के लिए बहाली की जानी है उसमे कई पदो पर बहाली होना है।

  • निदेशक (इलेक्टि्रकल)
  • निदेशक (प्रोजेक्ट)
  • मुख्य वित्तीय पदाधिकारी
  • जीएम (प्रबंधन)
  • जीएम (वर्क्स)
  • जीएम (डिपो)
  • डीजीएम सुरक्षा
  • डीजीएम लीगल

पटना मेट्रो में कैसे करे आवेदन

अगर आप भी पटना मेट्रो में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले पटना मेट्रो या बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे Patna Mtero Job Apply पर क्लिक करे जिसके बाद आप सीधा वेबेट पर पहुंच जाएंगे।

Patna Metro Job Apply 

पटना मेट्रो आवेदन के अंतिम तारीख

अगर पटना मेट्रो में आप आवेदन करने का सोच रहे है तो इसके लिए 14 मार्च शाम पांच बजे से चार अप्रैल शाम पांच बजे तक की समय-सीमा रखी गई है। इस तारीख तक आप आवेदन कर ले।

आवेदन करने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए की अभ्यर्थियों को अपना ई-मेल व संपर्क देना अनिवार्य है। इसके साथ साथ योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किए जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए भेजा जाएगा।