|

Ajab Gajab : खेत में घुसा तो एक शख्स को मिला गड़ा हुआ धन रातों-रात बन गया करोड़पति

ऐसा हो अगर आप रातों-रात करोड़पति बन जाए तो कैसा रहेगा, जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ जिसमें खेत में कदम रखा और उसे एक गाड़ा हुआ धन का खजाना मिल गया, धन का खजाना मिलते ही वह रातों-रात करोड़पति बन गया।

आपको बता दूं कि आज से कई साल पहले कई अलग-अलग प्रकार की मुद्राएं चलती थी, चांदी सहित कई अन्य प्रकार से मुद्रा चलती थी, वही इन्हीं मुद्रा को लोग पहले मिट्टी के नीचे दबा कर रख दिया करते थे, वहीं यही धन एक शख्स के हाथ लग गया।

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार एक वीडियो साझा की गई है, जो इन दिनों बेहद वायरल हो रहा है, जहां पर मेटल डिटेक्टर के शौक रखने वाले एक शक्स ने मेटल डिटेक्टर लेकर कुछ ढूंढ रहे थे। वहीं मेटल डिटेक्टर का प्रयोग करते-करते वह पहुंच गए एक खजाने के पास।

इस वीडियो में दिखाया गया है, कि वायरल वीडियो में की खेत के गहरा छेद करते हुए दिखाया गया, जैसे ही मेटल डिटेक्टर्स मेटल को डिटेक्ट किया वैसे ही बिप बिप की आवाज आई इसके बाद क्या ही था इस इंसान ने उस जगह पर खुदाई शुरू की और इन्हें एक कुबेर का खजाना मिल गया जहां पर कई अलग-अलग प्रकार के सिक्के थे।

जैसे ही यह सिक्का मिला उन्हें यह सिक्का साधारण सिक्का के तौर पर दिख रहा था, लेकिन जैसे ही इसकी जांच कराई गई तो यह हजारों साल पुराना सिक्का था, जिसके बाद क्या था इस सिक्का की कीमत करोड़ों में हो गई और यह इंसान रातों रात करोड़पति बन गया।

दरअसल यह वाक्या अमेरिका की है जहां पर अमेरिका के छोटा कस्बे में एक इंसान ने मेटल डिटेक्टर के जरिए यह अकूत खजाना ढूंढा और वह रातों-रात करोड़पति बन गया।