Bihar Factory : अदानी और ब्रिटानिया की पहली पसंद बन बिहार का यह जिला बनेगा मेगा फैक्ट्री
बिहार की राजधानी पटना में हुए बिजनेस कांक्लेव 2023 में अदानी समूह कल 800 करोड रुपए बिहार में निवेश करने का सहमति प्रदान की है। इसके बाद अब लगातार यह कयास लगाया जा रहे हैं कि बिहार में अदानी समूह ज्यादा से ज्यादा फैक्ट्री लगाएगी।
वहीं दूसरी तरफ अब लोगों के जहन में यह आ रहा है कि बिहार के किस जिला में अदानी समूह फैक्ट्री लगाएगी। लेकिन अदानी समूह हो या बीकानेर इन सभी की पहली पसंद बिहार का एकमात्र जिला बन गया है।
जहां पर अदानी समूह से लेकर बीकानेर सहित कई बड़ी निवेदक अपना निवेश इसी जिला में करने का रुख कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस खबर में आगे की वह कौन सा जिला है, जहां पर बड़े-बड़े निवेशक अपना निवेश करने का मन बना रहे हैं।
बिहार में होगा 50 करोड़ का निवेश
बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय को माना जाता है। लेकिन बेगूसराय को भी पीछे छोड़ता हुआ बिहार का एकमात्र जिला दिख रहा है। आपको बता दूं कि बिजनेस कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले निवेशक ने करीब 50 करोड़ का निवेश की सहमति दी है। जिसमें से सबसे ज्यादा मेगा फूड पार्क बनाए जाने की योजना है।
अदानी, ब्रिटानिया, परले आदि कंपनी लगाएगी फैक्ट्री
बिहार में फैक्ट्री की बाढ़ आने वाली है। जहां पर बताया जा रहा है, कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिला निवेशकों का पहला पसंद बनता जा रहा है। जहां पर अदानी समूह, ब्रिटानिया, पारले-जी, अनमोल समूह यहां पर अपनी फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दे दी है।
आपको बता दूं कि बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में अदानी, ब्रिटानिया, अनमोल और बीकानेर जैसी बड़ी कंपनी अपनी मेगा फूड पार्क बनना चाहती है। आपको यह भी बता दूं कि बियाड़ा की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 144 एकड़ का मोतीपुर मेगा फूड पार्क पूर्वी भारत का सबसे बड़ा फूड पार्क है।
आपको बता दूं कि बियाड़ा के पास मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 905 एकड़ जमीन है और इन्हीं 905 एकड़ जमीन में अलग-अलग हिस्सों में औद्योगिक इलाके विकसित किया जा रहे हैं।
क्यों मुजफ्फरपुर बना निवेशकों का पहला पसंद
मुजफ्फरपुर का मोतीपुर पूरे बिहार में सबसे पसंदीदा फैक्ट्री लगाने की जगह इसलिए भी बनती जा रही है, क्योंकि यहां पर रोड कनेक्टिविटी बेहतर है। यह क्षेत्र NH के पास उपलब्ध है। इसके साथ-साथ यहां पर सस्ती जमीन भी उपलब्ध होने की वजह से निवेशकों का पहला पसंद यह जिला बनता जा रहा है।
इसके साथ-साथ यहां पर स्ट्रीट लाइट दो मंजिल का एक कार्यालय गेस्ट हाउस आदि का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ यहां पर 10,000 मी का क्षमता वाला दो कोलेस्ट्रॉल और 1.5 लाख वर्ग मीटर का एक बेयर हाउस का भी निर्माण किया जाना है।
और पढ़े : बिहार में बना देश का सबसे बड़ा बुद्धा स्टैचू, अभी जानिए लोकेसन

