Bihar Road Development : बिहार वासियों को नए साल में मिलेगा फ्री-वे एक्सप्रेस का सौगात
बिहार में रोड आधारभूत संरचना की स्थिति को और भी बेहतर करने के लिए बिहार में कई शानदार एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है। वहीं कई शानदार हाईवे का भी निर्माण किया जा रहा है।
इसी बीच अब बिहार को 2024 में कई शानदार रोड परियोजना का लाभ मिलेगा। वहीं इन रोड परियोजना में से एक ऐसा एक्सप्रेसवे है जो 2024 में पूरा कर लिया जाएगा।
दरअसल आपको बता दूं की बिहार की राजधानी पटना में मेगा रोड परियोजना पर काम किया जा रहा है, जो है जेपी गंगा पथ यह मेगा रोड परियोजना बेहद ही खास है, क्योंकि बिहार की राजधानी पटना में जाम की स्थिति को यह एक मात्र रोड होगा जो जाम की समस्या को दूर कर सकता है।
वहीं इसके अगले चरण का काम अब लगभग पूरा है और राजधानी पटना को अगले साल इस मेगा गंगा पाठ का सौगात मिल जाएगा। चलिए खबर में जानते हैं की कहां से कहां तक इस जेपी गंगा पथ के रूट को अगले साल खोला जाएगा।
जानिए क्या होगा रूट
बिहार की राजधानी पटना में बन रहे गंगा पथ के तीसरे फेज का कम अब अपनी अंतिम चरण में है, और बताया जा रहा है की तीसरी पेज को अगले साल यानी की 2024 में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
इस शानदार गंगा पाथवे की रूट की बात करें तो आपको बता दूं कि इसका रूट गायघाट से लेकर कंगन घाट के बीच होगा इसका निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
इसकी पूरी रूट पर एक नजर डालें तो कंगन घाट और भद्रघाट को यह रूट जोड़ेगा वह गायघाट से गांधी मैदान की ओर जाने वाले गंगा पथ के दूसरे लेने पर भी परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे गांधी मैदान दीघा से आने वाले लोग सीधा पटना सिटी बिना जाम का सामना किया आज सकेंगे।
चार फेज में हो रहा है निर्माण
इस शानदार गंगा पथ पर एक नजर डाले तो आपको बता दूं कि इस गंगापत का निर्माण राजधानी पटना के दीघा से लेकर दीदारगंज के बीच किया जा रहा है। वहीं इसकी कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर की है जिसमें से कल 12.8 किलोमीटर का हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है।
आपको बता दूं की इस कुल परियोजना को कुल चार फेज में बनाया जा रहा है। जिसमें पहले फेस का काम दीघा से लेकर मच के बीच पूरा किया गया था, और दूसरे पेज का निर्माण मच से लेकर गायघाट के बीच पूरा कर लिया गया है। वहीं तीसरे फेज का निर्माण गायघाट से लेकर पटना सिटी तक पूरा 2024 में कर लिया जाएगा वहीं पटना सिटी से लेकर दीदारगंज के बीच चौथे पेज का काम भी जल्द ही कर लिया जाएगा।
और पढ़े : बिहार का पहला मेगा रिंग रोड लगभग बनकर तैयार जानिए रूट

