Badalta Bihar : बिहार में बड़ी निवेश की रफ्तार राज्य में बनेगा स्पेशल आर्थिक गलियारा

बिहार में निवेश की रफ्तार में तेजी आ चुकी है, जहां पिछले दिनों आदानी समूह ने बिहार में 800 करोड रुपए का निवेश करने का ऐलान किया था। वही एक बार फिर से बिहार में और भी निवेश आने की संभावना बढ़ गई है। दरअसल बिहार में अब आर्थिक जोन बनाने की कवायत तेज हो गई है, और इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

बिहार में ज्यादा से ज्यादा फैक्ट्री लगाने को लेकर राज्य सरकार यह कोशिश कर रही है, कि ज्यादा से ज्यादा निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया जाए इसी के साथ ही अब बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बिहार में आर्थिक गलियारा बनाया जाएगा। जिससे बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आ सकेंगे, तो चलिए जानते हैं किन-किन जिलों में इस आर्थिक गलियारा का निर्माण होगा।

इन जिलों में बनेगा विशेष आर्थिक जोन

बिहार में विशेष आर्थिक जोन बनाने को लेकर कब कवायद तेज हो गई है। आर्थिक जोन की स्थापना की तैयारी तेज कर दी गई है। जिन आर्थिक जोन को बनाया जाएगा वह बिहार के बक्सर के नवाब नगर में बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ बिहार के पश्चिम में चंपारण के कुमारबाग में एक आर्थिक जोन बनाया जाएगा।

बक्सर में 100 करोड़ की निवेश से 125 एकड़ में आर्थिक जोन बनेगा। वहीं पश्चिम चंपारण में 100 करोड़ की लागत से 125 एकड़ में आर्थिक जोन की स्थापना की जाएगी। इन आर्थिक जोन की स्थापना से न केवल बिहार में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी बल्कि ज्यादा से ज्यादा निवेदक बिहार में आ पाएंगे।

क्या होगा आर्थिक जोन का लाभ

बिहार में अगर आर्थिक जोन बनता है तो इससे बिहार को सबसे ज्यादा उद्योग धंधे में लाभ मिलने वाला है। आर्थिक जोन के बनने के बाद बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आते हैं। इसका सबसे बड़ा वजह यह है कि आर्थिक जोन बनने से अगले 5 वर्षों के लिए 100 प्रतिशत आयकर अधिनियम के तहत निर्यात और आय पर छूट मिलती है।

जब उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा छूट मिलेगी, तो उद्योग धंधे बिहार में ही लगा पाएंगे ऐसे बिहार में उद्योग धंधे की लगने की रफ्तार और भी तेज हो जाएगी और इससे बिहार में उद्योग धंधे बढ़ेंगे और बिहार के लोगों को इसका सीधा तौर पर लाभ यह होगा कि बिहार में लोगों को ज्यादा ज्यादा रोजगार मिल पाएगा।

बिहार के इन जिलों को मिला निराश

आपको बता दूं कि बिहार में आर्थिक जोन बनाने को लेकर भागलपुर का मुजफ्फरपुर का नाम ऊपरी सूची में आ रहा था। बताया जा रहा था कि मुजफ्फरपुर और भागलपुर में आर्थिक जोन बनाया जाएगा। लेकिन इन दो जिलों को निराशा हाथ लगी है अब वह मुजफ्फरपुर की जगह पश्चिमी चंपारण और बक्सर को आर्थिक जोन का लाभ मिलेगा।

और पढ़े :  बिहार में बन रहा है देश का सबसे बड़ा अस्पताल हेलीकॉप्टर से ले जाएंगे मरीज को

और पढ़े :  बिहार को मिला मेगा एक्सप्रेसवे का सौगात इन जिला को मिलेगा बड़ा लाभ