Bihar International Airport : बिहार को एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सौगात फरवरी से होगा निर्माण शुरू
अभी देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार में कुल 3 एयरपोर्ट है। जिसमें बिहार की राजधानी पटना, दरभंगा और गया में एयरपोर्ट स्थित है। इसी बीच अब बिहार को राज्य का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सौगात अब मिल चुका है।
लंबे इंतजार के बाद बिहार वासियों को बिहार का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब इसका निर्माण फरवरी से यानी की 2024 से शुरू किया जा सकता है।
चलिए जानते हैं कहां बनेगा एयरपोर्ट
मोटे तौर पर देखा जाए तो बिहार में अभी तक कोई भी बड़े विमानो की आवाजाही को लेकर अंतर्राष्ट्रीय पैमाने के स्तर का एयरपोर्ट उपलब्ध नहीं है। वहीं बिहार के राजधानी पटना के बिहटा में अब एक शानदार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाने के लिए स्वीकृति मिल गई है और बताया जा रहा है कि फरवरी से इसका निर्माण शुरू किया जा सकता है।
अगले महीने निकलेगी टेंडर
राजधानी पटना के बिहटा में बनाए जाने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अगले हफ्ता टेंडर निकाले जाने की संभावना जताई गई है। उधर यह भी जानकारी दी गई है कि इस महीने के अंत तक नोटिफिकेशन जारी करके एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन सौंप दी जाएगी।
चलिए क्या आएगी लागत
इस शानदार एयरपोर्ट को बनाने में कुल 1453 करोड रुपए की लागत आएगी पहले बजट में फिलहाल 800 करोड रुपए निर्माण कार्य पर खर्च किए जाएंगे।
यह होगा खास
इस बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल की बात कर तो आपको बता दूं कि 25 लाख की क्षमता वाला इस टर्मिनल को फिलहाल विकसित किया जाएगा। जिसमें शुरुआती दौड़ में यह टर्मिनल एक मंजिल का होगा वहीं दूसरे पेज में 50 लाख सालाना क्षमता वाला इस एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा। जहां पर बहुमंजलि इमारत 10 पार्किंग वे के साथ-साथ कई हाईटेक सुविधा यहां पर आपको देखने के लिए मिलेगी।
कब तक होगा निर्माण
बिहार के लोग राज्य में एक बेहतर अंतरराष्ट्रीय सुविधा वाला एयरपोर्ट का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। वहीं बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सहमति मिलने के बाद इस एयरपोर्ट का निर्माण 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
और पढ़े : अब बिहार में भी हर के शादी विवाह के लिए भी बुक कराए हेलीकॉप्टर, अभी जान ले रेट लिस्ट
मिलेगी बेहतर रोड कनेक्टिविटी
जैसा कि आप जानते होंगे की राजधानी पटना से कुल 35 किलोमीटर की दूरी पर बिहटा एयरपोर्ट स्थित है। जिसका निर्माण कार्य फरवरी में शुरू किया जाएगा। वहीं पटना से बिहटा के बीच बेहतर रोड कनेक्टिविटी को लेकर एक शानदार दानापुर से बिहटा के बीच एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण 2025 तक पूरा किया जा सकता है अभी फिलहाल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
और पढ़े :बिहार को बुलेट ट्रेन का सौगात होगा यह 4 स्टेशन मिट्टी जाँच शुरू

