Chai Recipe : इस तरह चाय बना कर पी लो लग जाएगी आदत, अभी जान लो रेसिपी कोई नहीं बताएगा

चाय हर किसी के घर में पिया जाता है। हम चाहे दोस्तों के साथ मार्केट जाते है, या घर में हम सुबह उठाते है, या तो हम किसी रिलेटिव के पास जाते है, हमें चाय पिने के लिए मिलता है। अब तक आपने कई अलग-अलग तरह के चाय पिया होगा, लेकिन आज जो चाय की रेसिपी आपको बताने वाला हूँ वह बेहत ही शानदार चाय की रेसिपी है, जो इन दिनों लोगो के बिच वायरल हो रही है, अगर आप इस तरह के चाय को बना कर पी लेंगे तो इस चाय की आपको आदत पर जाएगी।

चाय बनाने की सामाग्री

अगर आप भी इस खास तरह की चाय बना कर खुद पीना चाहते है, या तो आप चाहते है, की आप कुछ खास तरह की चाय आप अपने घर में आए मेहमानो को पिलाए तो इसके लिए आपको चाय बनाने की सामाग्री लेनी पड़ेगी।

  • चीनी
  • दूध
  • चाय पत्ती
  • इलाइची
  • अदरक

चाय बनाने की विधि

अगर आप भी घर में बिलकुल अलग तरह की चाय बनाना चाहते है, तो इसके लिए आप सबसे पहले एक पैन गैस पर चढ़ा ले, जी हाँ इस चाय को बनाने के लिए पैन की ही जरुरत परती है। इसके बाद आप इस पैन में आप चीनी और चाय पत्ती डाले  इसके बाद आप इसको चलाए और फिर आप इसमें एक स्पून पानी को डाले और फिर आप इसको चलाते रहे।

जब यह चाय पत्ती और चीनी पैन में चिपकने लगे तो आप इसमें दो से चार स्पून दूध डाले और इसमें फिर आप अदरक और इलाइची डाले और फिर आप इसको चलाए कुछ देर के लिए जब फिर से या पैन में चिपकने लगे तो आप इसमें मिल्क को डाले और फिर आप चाय को ढक कर 1 मिनट के लिए छोर दे ध्यान रहे की आप गैस को काम कर के ही ढके और इसको बिच बिच में देखते रहे।

पुरे 1 आप चाय के ढक्कन को हटा दे और फिर आप इसको चला और अब आपका चाय बन कर तैयार हो चूका है, अब आप चाय की रेसिपी को कप में परोसे और आप अपने दोस्तों के साथ इस चाय की रेसिपी का मज़ा ले जब आप इस चाय को पिएंगे तो आप बार बार चाय को पीना पसंद करेंगे।