मौसम विभाग का ब्लू अलर्ट जारी, बिहार में इन जिलों में होगा जोरदार असर
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र के बनने की वजह से उठा तूफान “यास” का असर बिहार में भी दिखने वाला है। तूफान के कारण बिहार में भारी बारिश के आसार हैंं। मौसम विज्ञाग ने बिहार के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया है। बिहार सरकार ने एनडीआरएफ (NDRF) और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि यास का असर 25 मई की शाम से देखने को मिलेगा जिसके बाद 26 और 27 मई को बिहार में इसका जोरदार प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है साथ ही दो दिनों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकती है।
इन जिलों में होगा असर
बिहार के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे इनके अलावे पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अन्य जिलों भी इससे प्रभावित हो सकते है।
YAAS over Eastcentral BoB, lay centred at 1730 hrs IST of 24th May about 450 km south-southeast of Paradip (Odisha) and 540 km south-southeast of Digha (WB), move north-northwestward, to cross between Paradip and Sagar Island around Balasore, during noon of 26th May as a VSCS. pic.twitter.com/wPYGm6Quqr
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2021

