महिला विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से रौंदा, जीत के साथ विश्व कप का आगाज , देखें मैच का पूरा हाल
4 मार्च से एकदिवसीय महिला विश्व कप खेला जा रहा है। आज (6 मार्च) महिला विश्व कप का चौथा मैच खेला गया। यह भारत और पाकिस्तान के बीच बे ओवल, माउंट मौंगानुई में खेला गया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर जीत दर्ज की। भारत ने 50 ओवर में 244/7 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137/10 रन बनाकर सिमट गई।
भारत की बल्लेबाजी
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मांधाना ने 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। लेकिन शेफाली वर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी दीप्ति शर्मा ने 40 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान मिताली राज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 9 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 5 और रिचा घोष 1 रन बनाए। एक समय भारत का स्कोर 33.1 ओवर में 114 रन पर 6 विकेट हो गया था।
तब स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने भारतीय पारी को संभाला और 244 तक पहुंचाया। स्नेह राणा ने नाबाद 48 गेंदों में 53 रन बनाए। वहीं पूजा वस्त्राकार ने 59 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुईं। झूलन गोस्वामी 3 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। आपको बता दें की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में भारतीय महिला टीम ने एक भी मैच नहीं हरी है । जहाँ भारत ने 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड कायम रखा है ।
पाकिस्तान की गेंदबाजी
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निदा दार और नाश्रा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं डिआना बेग, अनम अमीन और फातिमा सना ने 1-1 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सिद्रा अमीन ने 30 रन बनाए। डायना बेग ने 24 रनों की पारी खेली। फातिमा सना ने 17 रन बनाए। सिदरा नवाज ने 12 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका और 137 रन पर सिमट गई।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
कौन बना मैन ऑफ द मैच
59 गेंदों में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाली पूजा वस्त्रकार को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। पूजा ने 67 रनों की पारी में 8 चौके जड़े थे।

