वर्तमान समय में भारत में कुल 34 वन्दे भारत ट्रेनों (Vande Bharat) का सफल परिचालन किया जा रहा है। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन देश में पहली बार 2019 के अंदर चलाई गई थी। जो की दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ी थी।
अपनी स्पीड और आधुनिक सुविधाओं के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) रेल यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्यों वंदे भारत के कोच में न तो बाहर का शोर आता है और न ही झटके लेते हैं? आईये जानते है इसका जवाब
वंदे भारत ट्रेन इन दोनों समस्याओं से मुक्त
गौरतलब है की इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानि वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को रेल परिवहन में भारत की बढ़ती शक्ति का नया चेहरा माना जा रहा है। अन्य ट्रेनों के कोच में पहियों और बाहर का शोर काफी ज्यादा आता है और झटके भी खूब लगते हैं।
लेकिन वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) इन दोनों ही समस्याओं से मुक्त है। वहीँ भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का हर प्रकार से ख्याल रखा गया है।
सामान्य ट्रेनों में क्यों आती है आवाजें?
आमतौर पर सामान्य ट्रेनों में एक कोच में 2 बोगियां होती हैं। इन्ही बोगियों के ऊपर स्प्रिंग्स के सहारे पूरा कोच टिका रहता है। इस वजह से जब पटरी पर ट्रेन दौड़ती है तो कोच झटके देने लगता है।
कोच के नीचे लगे स्प्रिंग इन झटकों को काफी हद तक सह लेते हैं, जिससे यात्रियों को कम झटके महूसस होते हैं। लेकिन, झटके लगने से स्प्रिंगों के ऊपर-नीचे होने से काफी आवाजें आती हैं।
यहीं आवाजें आपको डिब्बे के भीतर भी सुनाई पड़ती हैं। जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी असुविधा होती है। खासकर इससे रात में आपके नींद में काफी खलल पड़ता है।
जानिए क्या है वजह?
दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को कम झटके लगे और बाहर का शोर बिलकुल भी न सुनाई दे, इसके लिए वंदे भारत ट्रेन को बनाने में एक विशेष टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

इस तकनीक का नाम एयर स्प्रिंग टेक्नोलॉजी (Air Spring Technology) है, जो की बुलेट ट्रेन (Bullet Train) में इस्तेमाल की जाती है। इसी टेक्नोलॉजी के कारण ही इस ट्रेन के डिब्बे में न तो यात्रियों को झटके लगते हैं और न ही बाहर की आवाजें सुनाई देती हैं।
और पढ़े: खुशखबरी! बिहार से इस देश के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट सेवा, जानिए पूरी डिटेल्स