VIDEO: आउट होते ही कोहली ने भगवान को किया याद, प्रीति जिंटा उछल पड़ीं
आईपीएल में रन मशीन कोहली का बुरा दौर जारी है, पिछले मुकाबले में विराट कोहली को अच्छी शुरुआत मिली ही थी लेकिन वह फिर से उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
15वें सीजन के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए और मैच में 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली तेज गेंदबाज कागिसाे रबाडा की गेंद पर पुल शॉट खेलने गए. गेंद उनके शरीर से लगकर शॉर्ट फाइल लेग पर राहुल चाहर के पास गई. लेकिन मैदानी अंपायर ने कोहली को आउट नहीं दिया. पंजाब ने इसके बाद रिव्यू लिया जिसके बाद कोहली आउट पाए गए।
कोहली ने अपनी इस पारी में 14 गेंद पर 20 रन बनाए 2 चौका और एक छक्का लगाया। वे जैसे ही आउट हुए आसमान की तरफ देखकर कुछ बोल रहे थे. वहीं पंजाब किंग्स की मालकिन खुशी से उछलने लगीं। कप्तान फाफ डुप्लेसी 10 और महिपाल लोमरोर 6 रन बनाकर ऋषि धवन का शिकार हुए।
God Whyyy are you doing so much wrong to this man ? 😭#RCBvsPBKS pic.twitter.com/BPW70QwFBV
— 𝑲𝒐𝒉𝒍𝒊𝒔𝒕𝒊𝒂𝒏𝒐 (@Kohlistiano) May 13, 2022
इस मैच में विराट भले ही 20 रन बनाए, लेकिन वे कई बड़े रिकॉर्ड बना गए. उनके आईपीएल में 6500 रन पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं उनके टी20 में भी 10,500 रन पूरे हो गए हैं. वे यहां तक पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

