बिहार के अमरजीत सोशल मीडिया पर वायरल, सोनू निगम, नीतू चंद्रा सहित सोनू सूद हुए फैन, बोले एक बिहारी सब पर भारी

viral bihar boy amarjeet jaikar

बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत जयकर इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। अमरजीत ने ब्रश करते हुए- दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे गाना गाया था।

Amarjeet Jaykar of Samastipur in Bihar is fiercely viral on both these social media
बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत जयकर इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

इसके बाद उनके इस वीडियो को अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने 21 फरवरी को शेयर किया है। नीतू ने लिखा है कि ये कौन है। इनका नंबर दे दो कोई।

Amarjeet Jaykar is 30 years old
अमरजीत जयकर की उम्र 30 साल है

सोनू निगम ने भी 11 घंटे पहले वीडियो शेयर करते हुए अमरजीत की तारीफ की है। सोनू सूद ने भी ट्वीट कर लिखा है एक बिहार 100 पर भारी।

खेत में गाना गा रहे अमरजीत वायरल

अमरजीत जयकर की उम्र 30 साल है। वायरल वीडियो में वो साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ का हिट गाना ‘दिल दे दिया है’ गाते नजर आ रहे हैं।

Amarjeet Viral singing in the field
खेत में गाना गा रहे अमरजीत वायरल

वायरल वीडियो में अमरजीत खेत में गाना गा रहे हैं। उनके हाथ में एक टूथब्रश है, और आसपास दो बच्चे हैं।

In the viral video Amarjeet is seen singing the hit song Dil De Diya Hai from the film Masti
वायरल वीडियो में फिल्म ‘मस्ती’ का हिट गाना ‘दिल दे दिया है’ गाते नजर आ रहे हैं अमरजीत

ऐसा लगता है कि टूथब्रश करने दौरान उन्होंने बस गाना गाया और रिकॉर्ड करके वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जिसे देखकर प्रोफेशनल सिंगर भी हैरान रह गए।

एक्ट्रेस ने मांग लिया अमरजीत का नंबर

Actress Neetu Chandra asked for Amarjeet Jaykars mobile number
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अमरजीत जयकर का मोबाइल नंबर मांग लिया

अमरजीत जयकर का गाना सुनने के बाद एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने उनकी तारीफ की। और अमरजीत जयकर का मोबाइल नंबर मांग लिया।

सोनू निगम भी हुए अमरजीत के फैन

Sonu Nigam shared video of Amarjit singing the song
सोनू निगम ने अमरजीत का गाना गाते वीडियो शेयर किया

सोनू ने अमरजीत का गाना गाते वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे, लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए।

सोनू सूद ने वीडियो ट्वीट कर लिखा- 1 बिहारी..100 पर भारी