Veg Momos Recipe : मेहमानो को परोसें तीखी चटनी के साथ मोमोज, रेसिपी ऐसी कि पेट भरेगा, मन नहीं

Street Momo Recipe

Street Style Momos Recipe: मोमोज एक बहुत ही फेमस इंडियन स्ट्रीट फूड है. ये एक नेपाली डिश है जिसका आजकल के यूथ में बहुत क्रेज है। ये तीखी लाल चटनी के साथ खाने में बहुत अच्छा लगता है। आज हम आप के लिए इस शानदार डिश की रेसिपी लेकर आएं हैं जिसके आसान स्टेप को फॉलो कर के आप बिना किसी दिक्कत के इसे बना पाएंगे।

आवश्यक सामान

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए मैदा, नमक और तेल। इन चीजों का यूज करके हम इसका आटा तैयार करेंगे। स्टफिंग बनाने के लिए तेल, लहसुन, गाजर, अदरक, मिर्च, हरा प्याज, गोभी, काली मिर्च और नमक की जरूरत पड़ेगी।

Street Food Momo
वेज मोमोज

ऐसे बनाएं वेज मोमोज

सबसे पहले हम इसका आटा तैयार कर लेंगे।

इसके लिये एक बर्तन में मैदा और नमक लें और इसे पानी डालकर सही से सान लें।

कोशिश करें कि आटा मुलायम ही सने।

फिर आटे को तेल से ग्रीस करें और 30 मिनट के लिए एक तरफ रख दें।

अब तेल गरम करें और उसमें लहसुन, गाजर, अदरक, मिर्च, हरा प्याज बारीक काट कर डालें।

इसके साथ ही आपको डालना होगा बिल्कुल बारीक कटा हुआ प्याज और गोभी।

फिर इन सभी को हाई फ्लेम पर भून लें।

अब इसमें काली मिर्च और नमक डालें।

अब सभी चीजों को बढ़िया से मिला लें और थोड़ी देर के लिए फ्राई करें।

अब मोमोज की स्टफिंग तैयार है।

Street Momo Recipe
वेज मोमोज रेसिपी

30 मिनट होने के बाद दोबारा से मोमोज आटा लें और फिर से गूंथ लें।

अब आटा में से एक छोटा सा पेड़ा काटे और उसे बेल लें।

बेलने के बाद उसमें स्टफिंग रखें और एक बंडल बनाते हुए मोमोज को ऊपर की ओर सील करें।

इसे तरह से सारे मोमोज को तैयार कर लें और फिर स्टीमर को गरम करके उसमें 10-12 मिनट के लिए मोमोज को स्टीम करें जब तक उनमें चमक न आ जाए।

मोमोज तैयार है, इसे चटनी के साथ सर्व करें।