Vande Sadharan Train: तैयार हुआ गरीबों का वंदे भारत ट्रेन, जाने कब से पटरी पर दौड़ेगा; पूरी डिटेल्स
Vande Sadharan Train: वंदे साधारण ट्रेन का इंतजार हर भारतवासी को बेसब्री से है। देश के लगभग हर एक राज्य में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत चलाई जा रही है। लेकिन महंगे टिकट के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना हर वर्ग के व्यक्ति की बस की बात नहीं है।
ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों के लिए भारतीय रेलवे बहुत बड़ा तोहफा लेकर आया है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द देश में वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी जाएगी। रेलवे के इस खबर के बाद लोगों में खुशी साफ-साफ दिख रही है।
पटना से मुंबई के बीच पहले वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन
भारतीय रेलवे में इस संबंध में सूचना देते हुए कहा है कि नए साल के आते-आते इस ट्रेन को बिहार की राजधानी पटना से महानगरी मुंबई के बीच चलाई जाएगी जिससे गरीब वर्ग के लोगों को सफल करने में काफी आसानी होगी।
वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के रूप से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जो मजदूरी करने अपने घर से दूसरे राज्य के लिए पलायन करते हैं उन व्यक्तियों को इस ट्रेन के चलने से काफी सहूलियत मिलेगी।

मिलेंगे ये सुविधाएं
रेलवे के उच्च अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को 24 कोच की बनाई जा रही है। आपको बता दे कि इस ट्रेन में सभी बोगी सेकंड क्लास के होंगे। इस ट्रेन की स्पीड भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन से अधिक होगी।
मुख्य सुविधा
- चार्जिंग पॉइंट
- वैक्यूम शौचालय
- सीसीटीवी कैमरा
- ऑटोमेटिक डोर सिस्टम

इस ट्रेन को चलाने का मुख्य उद्देश्य
मिली रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन चलने को लेकर भारतीय रेलवे के द्वारा सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस ट्रेन को चलने का मुख्य उपदेश है प्रवासी मजदूरों को लाभ पहुंचाना। इस ट्रेन में रेल यात्रियों के सुविधा को देखते हुए कई सारी व्यवस्थाएं की गई है।
आपको बता दे कि बंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बनाया जा रहा है। मिली रिपोर्ट के अनुसार पूरे कोच को लगभग- लगभग तैयार कर लिया गया है।

