खुशखबरी! बिहार के एक और स्टेशन को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जनता की मांग के बाद रेलवे ने लिया फैसला

Vande Bharat Express:आज से करीब 5 साल पहले देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन  नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू की गई थी और फिलहाल इन पांच सालों में देशभर के अलग अलग रूटों पर कुल 34  वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही हैं।

आज के वक्त में लगभग हर तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की मांग की जा रही है और रेलवे भी लगातार एक के बाद नए नए ट्रेनों और स्टेशनों को वंदे भारत के नेटवर्क से जोड़ रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar Train Update: पूरा हुआ अधूरा सपना! बिहार से छत्तीसगढ़ जाना हुआ आसान, जानें रूट-टाइमिंग

इसी कड़ी में बिहार के एक और स्टेशन को वंदे भारत की सौगात मिल गई है, आम लोग इस वंदे भारत की मांग लम्बे वक्त से कर रहे थे जिसे रेलवे बोर्ड ने आख़िरकार मजूरी दे दी है।

दरअसल यह कोई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात नहीं है बल्कि बिहार में पहले से ही संचालित हो रहे एक ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे ने नया फैसला लिया है।

पटना से रांची के बीच संचालित हो रही वंदे भारत ट्रेन को जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग स्थानीय लोग लम्बे वक्त से कर रहे थे जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने ठहराव का फैसला लिया है।

आपको बता दे कि पटना रांची के बीच पिछले साल जून के महीने वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी, लेकिन ट्रायल के बाद जहानाबाद से स्टॉपेज को हटा दिया गया था जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही थी।

स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी वंदे भारत ट्रेन को जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी। रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन का जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव के लिए आदेश जारी किया है। ट्रेन के ठहराव होने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: जल्द ही बिहार में दौड़ सकती हैं 5 नई एक्सप्रेस ट्रेनें, पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा! देख लीजिए लिस्ट