UPI ATM: बिना कार्ड इस्तेमाल किया ATM से निकले पैसा, बेहद आसान है तरीका; देखे पूरा प्रोसेस

Prince Soni
upi atm se paisa kaise nikale
बिना कार्ड इस्तेमाल किया ATM से निकले पैसा,जाने तरीका

UPI ATM Se Paisa Kaise Nikale: आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में समय के साथ-साथ आपको भी बदलना बेहद जरूरी है, जिस तरह से टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन एडवांस होती जा रही है, इससे अब कहीं ना कहीं बैंकिंग सेक्टर में भी प्रगति देखने को मिल रहा है| यही वजह है कि भारत देश का पहला यूपीआई एटीएम लॉन्च कर दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि अब यूपीआई के मदद से बीना कोई कार्ड का उसे किया आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे। अब यह कैसे होगा आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम पूरी जानकारी देंगे।

खत्म हो जाएगी ये समस्या

एक्सपर्ट का कहना है कि यूपीआई एटीएम की सुविधा आने के बाद मशीन से पैसे निकालना की लिमिट बढ़ जाएगी और साथ ही साथ यह सुरक्षित भी होगी। एटीएम कार्ड से पैसे निकालने वक्त लोगों के साथ बहुत बार धोखाधड़ी व सकंमिंग जैसी समस्या भी देखने को मिलता है,लेकिन UPI ATM लॉन्च हो जाने के बाद ऐसी समस्या नहीं आएगी।

आपको बता दे कि अभी तक यूपीआई के माध्यम से लोग केवल क्यूआर कोड स्कैन करके और मोबाइल नंबर के जरिए पैसे ट्रांसफर करते थे, लेकिन अब यूपीआई एटीएम की सुविधा मौजूद होने के बाद कहीं भी कभी भी काश पैसा एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं।

बेहद आसान है यूपीआई से पैसे निकालने का प्रोसेस

यूपीआई एटीएम के मदद से एटीएम मशीन से पैसा निकालना (Upi Atm Se Paisa Kaise Nikale) चाहते हैं तो आपको कुछ आसान स्टेपों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको यूपीआई कैश निकासी के विकल्प को मशीन में चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको जितनी भी राशि निकालनी है उतना अमाउंट दर्ज करना होगा।
  • राशि दर्ज करने के बाद,एटीएम स्क्रीन पर सिंगल उसे डायनेमिक क्यूआर कोड दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपको उसे कर कोड को अपने मोबाइल यूपीआई एप्लीकेशन में स्कैन कर लेना है।
  • स्कैन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप पी डालकर आसानी से पैसे मशीन से ले सकते हैं।
upi atm se paisa kaise nikale
बेहद आसान है तरीका

इस दिन लॉन्च हुआ ये सर्विस

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बीते 5 सितंबर को मुंबई में आयोजित हुए ग्लोबल फ़िनटेच फेस्ट में हिताची मनी सपोर्ट यूपीआई एटीएम को लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया, इसके सफल प्रशिक्षण के बाद इन एटीएम मशीनों को एक से ज्यादा लोकेशन पर लगाए जाने का निर्णय लिया गया था।

इन मशीनों को लग जाने के बाद एटीएम से कैश निकालने के लिए डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन मशीनों के जरिए कोई भी व्यक्ति यूपीआई (Phone Pe,Paytm,Google Pay) इत्यादि के जरिए आसानी से पैसे निकाल सकेगा|

Read Also:Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस इस स्कीम में मिलेगा बम्पर रिटर्न, जल्दी करे निवेश

Follow:
I am Prince Soni, a passionate blogger, and content writer, currently studying in b.tech civil engineering. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.