खुशखबरी! बिहार के किसानों को सरकार देगी नलकूप लगाने के लिए 40 हज़ार, आज ही करें आवेदन और उठाए लाभ

Priyanka Rai
खुशखबरी! बिहार के किसानों को सरकार देगी नलकूप लगाने के लिए 40 हज़ार, आज ही करें आवेदन और उठाए लाभ
खुशखबरी! बिहार के किसानों को सरकार देगी नलकूप लगाने के लिए 40 हज़ार, आज ही करें आवेदन और उठाए लाभ

बिहार के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है ,बिहार सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना (Bihar Suchham Sichai Yojana) की शुरुआत की गई है। तो अगर आप भी बिहार राज्य से है तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

जानिए कौन सी है योजना

बिहार राज्य में कृषि मुख्य व्यवसाय है, आज भी यहां की आधी से ज्यादा आबादी किसानों की है। और कृषि को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है।

इन्हीं में से एक योजना बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना (Bihar Suchham Sichai Yojana) है, जिसमें सरकार द्वारा खेत में नलकूप लगाने के लिए₹40 हजार की मदद की जा रही है।

अब होगी सिंचाई की उत्तम व्यवस्था

किसानों को बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना से काफी बड़ी मदद मिल रही है। राज्य में सरकार हर खेत में सिंचाई की उत्तम व्यवस्था करना चाहती है और इसीलिए पानी की बचत और फसलों की सुचारू रूप से सिंचाई के लिए सरकार किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है।

राज्य में एक तरफ जहां सिंचाई की किल्लत के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है वही बिहार राज्य का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां बरसात के दौरान बाढ़ आ जाती है ऐसे में बिहार सरकार किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए किसानों को व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर सब्सिडी दे रही है।

किसानों को होगा लाभ

आपको बता दे की सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के तहत बहुत सारे पानी की बचत होगी। और राज्य सरकार प्रदेश में जल का दोहन कम करने और हरियाली अभियान के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को लांच कर रही है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि व्यक्तिगत नलकूप लगने से करीब 60% पानी की बचत होगी और 25 से 30% उर्वरक की खपत कम होगी इससे उत्पादन भी बढ़ेगा और किसने की इनकम भी पहले के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी।

निजी नलकूप लगाने के लिए बंपर सब्सिडी

बिहार सरकार के द्वारा फसलों की नियमित सिंचाई के लिए और पानी की बचत करने के लिए बंपर सब्सिडी दी जा रही है राज्य सरकार सभी खेतों तक सिंचाई का पानी सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर किसानों को अधिकतम 40000 सब्सिडी देगी।

ऐसे करे आवेदन

इसके लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।सूक्ष्म सिंचाई के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई तकनीक और माइक्रो सिंपकलर तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को उधा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://horticulture.bihar.gov.in) पर आवेदन करना होगा बिहार के मंत्री सर्वजीत का कहना है कि ड्रिप सिंचाई तकनीक अपनाने वाले किसान ग्रुप में इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।

 

 

Hey I am Priyanka Rai a passionate blogger, content writer, and MA in History. Exploring Railways, Agriculture, Travel, Lifestyle, Education and Tourism. Join me on my informative journey!