पूर्व मध्य रेलवे से खुलने , गुजरने और समाप्त होने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने दी है तो यदि आप भी इस रूट से रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा में सुधार और ट्रेनों के सुगम संचालन के लिए जम्मूवती के पश्चिमी केबिन में टेक्निकल कार्य किया जा रहा है। जिसमें पश्चिम केबिन का ओवरहॉलिन और कंदरोड़ी यार्ड में एफओबी लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा है।
और इसी कारण जम्मूवती के परिचालन को 15 सितंबर से 19 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि 2 जोड़ी ट्रेनों को आंशिक आंशिक रूप से रद्द किया गया है तथा एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- गाड़ी संख्या 12492 जम्मूतवी- बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस को 15 सितंबर को रद्द किया गया है।
- गाड़ी संख्या 12491 बरौनी -जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस को 17 सितंबर को रद्द किया गया है।
कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी -कटरा ट्रेन में विलंब
बता दें कि गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या से 17 सितंबर 2023 को खुलने वाली, कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी -कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 3 घंटे विलंब से खुलेगी और रास्ते में 45 मिनट अंबाला मंडल और 45 मिनट फिरोजपुर मंडल में रोककर चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
- गाड़ी संख्या 18101 टाटा -जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13 और 15 सितंबर को टाटा से खुलेगी और आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस16 और18 सितंबर को जम्मूवती से खुलेगी तथा इसका आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जाएगा।
- 14 और 16 सितंबर को संबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा।
- 17 और 19 सितंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जाएगा।