बिहार की 2 बेटियों का कमाल, रग्बी नेशनल टीम में आरती और सपना ने बनाई जगह
बिहार की दो बेटियों ने कमाल कर दिखाया है, दोनों का चयन भारतीय रग्बी टीम में एशिया अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप (Under 18 Rugby Championship) के लिए हुआ है जिसके बाद से खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
नवादा. बिहार के नवादा (Nawada) की बेटी आरती कुमारी और मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की सपना कुमारी आगामी 18 से 19 सितंबर तक ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में होने वाले चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेगी।
रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बताया कि टीम का चयन भुवनेश्वर में आयोजित एक महीने की ट्रेनिंग के बाद किया गया है. इस कैंप में बिहार से कुल पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
चारों तरफ से मिल रही बधाई
इन दोनों के चयन पर रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक, संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद संजय प्रसाद मयूख समेत संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है, 14 खिलाड़ियों की टीम मंगलवार को ताशकंद के लिए रवाना हो गयी।
अंतरराष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल में इनसे पहले नालंदा जिले की श्वेता शाही और पटना की स्वीटी चौधरी अपना जलवा दिखा चुकी हैं, 2019 में स्वीटी अपने खेल से एशिया की नंबर वन प्लेयर भी रह चुकी हैं. हाल के दिनों में रग्बी महिला टीम की खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।

