Back Neck : ये स्टाइलिश ब्लाउज करें साड़ी के साथ ट्राई, हर फंक्शन में नज़रे नहीं हटेंगी आपसे

साड़ी ब्लाउज आईडिया : भारतीय संस्कृति में हर शादीशुदा महिला साड़ी पहनना पसंद करती है. ताकि आजकल ऐसी लड़कियां भी साड़ी कैरी करना पसंद करती है जिनकी शादी नहीं हुई है. क्योंकि यह बेहद क्लासी लुक देता है साथ ही यह काफी ट्रेडिशनल भी लगता है.

जिसके चलते आज मार्केट में साड़ी की कई वैरायटी आपको आसानी से मिल जाती है. लेकिन साड़ी की डिजाइन जितनी जरूरी होती है उतनी ही जरूरी होती है हमारी ब्लाउज की डिजाइन. क्योंकि अगर हमारे‌ ब्लाउज की डिजाइन अट्रैक्टिव नहीं होती है तो हमारी सुंदरता कुछ फीकी सी लगती है.

अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो आपने अब तक कई प्रकार के डिजाइन के ब्लाउज ट्राई किए होंगे. लेकिन आज हम आपको फ्रंट के अलावा बैक नेक में भी कई बेहतरीन ऑप्शन बताने जा रहे हैं जो आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं.

डिजाइनर जाली वाला ब्लाउज

बैक नेक पर डोरी से जुड़ी जाली वाला ब्लाउज काफी लेटेस्ट चल रहा है. इस तरह के ब्लाउज में आपको कई तरह की जाली वाले डिजाइन देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें डोरी से आपस में जोड़ा जाता है. अगर आप डीप नेक पहनना पसंद करती है तो यह डिजाइन आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इससे एक जबरदस्त अट्रैक्टिव लुक आता है.

नेक बटन ब्लाउज

अगर आप ज्यादा डीप नेक पहनना पसंद नहीं करती है और चाहती है कि आपकी स्किन ज्यादा ना दिखें तो यह ब्लाउज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. जिसमें आपको बैक नेक पर कुछ लाइनें बटन से जुड़ी हुई मिलती है. यह काफी अट्रैक्टिव लगता है और काफी ज्यादा सिंपल भी है. इसे आप इसे आप आराम से कहीं भी कैरी कर सकते हैं.

बैकलेस नेकलेस डिजाइन

अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की है और आप जिस फंक्शन को अटेंड करने जा रहे हैं वहां एक अच्छी क्राउड आती है. तो आप यह बैकलेस नेक डोरी वाला डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. जो बेहद क्लासी और जबरदस्त लुक देता है. इसमें डिजाइन कुछ भी नहीं होती लेकिन इसका बैकलेस लुक इतना जबरदस्त लगता है कि आपका ड्रेस सबसे यूनिक लगने लगता है.

डीपनेक डोरी डिजाइन

डीप नेक डोरी डिजाइन का फैशन कुछ नया नहीं है लेकिन यह हर समय पॉपुलर रहा है. इसमें आप अपने हिसाब से डीप नेक बनवा सकते हैं और उसके ऊपर सिंपल डोरी लगवाए तो यह बेहद खूबसूरत लगता है. इसके साथ आप लटकन का प्रयोग भी कर सकते हैं जो आपके ब्लाउज की सुंदरता में चार चांद लगाता है.