यारों के साथ दोस्ती की पुरानी यादें हो जाएगी ताजा, इनमें चूज़ कर लें कोई भी एक लोकेशन
Trips to Go With Friends in India: कहते हैं स्कूल कॉलेज का समय जीवन का सबसे यादगार टाइम होता है जहां आप अपने दोस्तों और यारों के साथ लाइफ को खुलकर जीते हैं. छोटी बड़ी किसी भी प्रॉब्लम में दोस्त आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं. लेकिन जैसे-जैसे लाइफ में सेटल होते जाते हैं दोस्तों के साथ मिलना जुलना काम हो जाता है.
तो अगर आप भी अपने पुराने दोस्तों के साथ स्कूल की या कॉलेज की पुरानी यादों को तरोताजा करना चाहते हैं और दोस्तों के साथ मौज मस्ती भरी एक ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी खास लोकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने यारों के साथ फिर से कॉलेज टाइम की यादों को जी सकते हैं .
शिमला
दोस्तों के साथ एक यादगार प्लान करने के लिए अपनी लिस्ट में शिमला जैसी लोकेशन को जरूर शामिल करें. खूबसूरती के साथ-साथ यहां आप दोस्तों के साथ एडवेंचरस एक्टिविटीज भी इंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा कैंपेनिंग और ट्रैकिंग करते हुए अपने यारों के साथ पुराने यादगार पलों को फिर से तरोताजा कर सकते हैं।
शिमला में घूमने के लिए बहुत सी बढ़िया लोकेशन है। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच माल रोड पर घूमना , इंजॉय करना। इसके अलावा, नरकंडा जाखू मंदिर,समर हिल्स ,द स्केंडल पॉइंट, हिमालयन बर्ड पार्क, कुफरी, द शिमला स्टेट म्यूज़ियम जैसी लोकेशन भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मनाली
अगर आप बर्फबारी देखने के शौकीन है तो मनाली आपके लिए अच्छा विकल्प है। पूरे साल सैलानियों से पैक मनाली में आपको दोस्तों के सॉन्ग पार्टी करने का माहौल और मौका दोनों मिल जाते हैं।
प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच दोस्तों के साथ कैंप फायरिंग, ट्रैकिंग और कई एडवेंचरस एक्टिविटीज को इंजॉय करते हुए कॉलेज के पुराने दिन को दोबारा जी सकते हैं। यहां आप सोलंग घाटी, हडिम्बा मंदिर, माल रोड के साथ-साथ बर्फबारी भी एंजॉय कर सकते हैं।
मसूरी
मसूरी भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिल स्टेशंस में से एक है जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी छुट्टियां बिताने पहुंचते हैं। दिल्ली से केवल 6- 7 घंटे का रास्ता होने की वजह से अक्सर लोग तो से तीन दिन के ट्रिप में भी मसूरी जाना पसंद करते हैं।
दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए मसूरी भी एक अच्छा ऑप्शन है। जहां दोस्तों के साथ ड्राइव करके रास्ते में मैगी पॉइंट्स की मैगी इंजॉय करते हुए आप मसूरी पहुंचने तक का सफर भी याद कर बना सकते हैं। यहां आप स्कूटी और बाइक किराए पर लेकर मसूरी के फेमस विजिटिंग प्लेसेस जैसे मसूरी लेक केंपटी फॉल, माल रोड पर घूमते हुए पहाड़ों की खूबसूरती इंजॉय कर सकते हैं।

नैनीताल
उत्तराखंड का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस नैनीताल दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करने के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है। हिमालय की तलहटी में दोस्तों के साथ घूमने फिरने के लिए कई बढ़िया लोकेशन हैं। दोस्तों के साथ स्कूटी या बाइक किराए पर लेकर ऊपर पहाड़ों पर घूमने जा सकते हैं।
नैनीताल जाकर नैनी झील में वोटिंग, हिमालय दर्शन, केव गार्डन के अलावा एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी एंजॉय कर सकते हैं।

