आलिया भट्ट का फिल्मी रिपोर्ट कार्ड जितना अमेज़िंग है उतनी ही अमेज़िंग उनकी स्टाइल रिपोर्ट भी है। आलिया के वेस्टर्न लुक्स तो ग्लैमरस और ट्रेंडी होते ही हैं लेकिन हम फैन हैं आलिया के एथनिक लुक्स के। आलिया ने पिछले कुछ सालों में कुछ बहुत ही खूबसूरत, ग्रेसफुल और एलिगेंट सूट पहनें हैं जो हमारे हिसाब से फेस्टिव और शादी सीज़न के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं।
हाय हरियाली
उज्जैन में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन्स के लिए आलिया ने स्टाइल किया इस बेहद सिंपल और मिनिमल अनारकली सूट। रामा ग्रीन कलर की प्लेन अनारकली के साथ प्रिंटेड और एंबेलिश्ड ब्लू दुपट्टे का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा लग रहा है।
गॉर्जियस गुलाबो
अपनी फिल्म के ही एक और प्रमोशनल इवेंट के लिए आलिया ने पहना था ये बेहद खूबसूरत हॉट पिंक ग़रारा सूट सेट। इस सूट की खासियत थी इसके पीछे लिखा ‘बेबी ऑन बोर्ड’ का मेसेज, जिसे लेकर लोगों का रिएक्शन काफी मिला-जुला रहा।
वंडरफुल वेलवेट
अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन्स के लिए आलिया ने पहना था ये बहुत ही खूबसूरत टील कलर का वेलवेट कुर्ता सेट। इसका कलर-कॉम्बिनेशन, इसके प्रिंट्स और डीटेलिंग्स सब कुछ फेस्टिव सीज़न के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आलिया ने पिछले कुछ समय में ऐसी नेकलाइन वाले काफी कुर्ते पहने हैं।
सफेद
आलिया के इन ज़बरदस्त व्हाइट लुक्स में से एक था ये प्रिंटेड ऑर्गैंज़ा ये आयवरी चंदेरी सिल्क सूट। कुर्ते पर की गई सीक्विन डीटेलिंग और दुपट्टे पर लगी किरण लेस इसे बिल्कुल फेस्टिव परफेक्ट लुक बना रहे हैं।
थोड़ा मॉडर्न थोड़ा ट्रेडिशनल
आलिया भट्ट ने कुछ साल पहले अपनी फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान पहना था ये बहुत ही खूबसूरत चोगा। की-होल डीटेलिंग वाली ये हॉल्टर-नेक कुर्ता मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है। इस पर खूबसूरत फ्लोरल एप्लीक है जिस वजह से आप इसे फेस्टिव सीज़न के बाद भी पहन सकती हैं।
ब्यूटिफुल इन बांधनी
बांधनी प्रिंट्स फेस्टिव मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं तो अगर आप अपने वॉर्डरोब में बांधनी शामिल करना चाहती हैं तो आलिया के इस सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये एक ऑलोवर प्रिंट वाला पलाज़ो सूट है जिसे मेहंदी से लेकर दुर्गा पूजा तक कई मौकों पर पहना जा सकता है।
सनशाइन ब्यूटी
आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन्स के लिए पहना था ये ब्राइट और वाइब्रेंट यलो सिल्क कुर्ता सेट। ये पूजा, त्यौहार और हल्दी फंक्शन्स समेत कई मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
अमेज़िंग अनारकली
आलिया का ये लुक इस बात का सबूत है कि किस तरह किसी भी बेसिक कुर्ते को एक स्टेटमेंट दुपट्टे के साथ टीम-अप किया जा सकता है। ये इशारा है अपने वार्डरोब में कुछ स्टेटमेंट दुपट्टे शामिल करने का।
लाल कमाल
अपनी फिल्म कलंक के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए आलिया ने पहना था बनारस का ये बहुत ही खूबसूरत लाल सूट। इसका कलर, इसका वर्क, इसकी स्टाइलिंग और इसकी ओवरॉल वाइब त्यौहारों और शादी जैसे मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
पर्पल परफेक्शन
आलिया ने कलंक के ही प्रमोशन्स के दौरान पहनी थी ये बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली। इसका कलर और इसका वर्क बहुत ही रिच और रॉयल है।
आलिया के वार्डरॉब कलेक्शन से आप अनारकली शूट की टिप्स ले सकती है। आलिया के ये अनारकली शूट डिज़ाइन आप शादी से लेकर त्यौहार में कैरी कर सकती है।