रखते हैं सैर सपाटे का शौक लेकिन पॉकेट करती है इनकार, तो ले लीजिए ट्रैवल लोन, पढ़िए ब्याज और लोन संबंधी सारी जानकारी

Travel Loan in India: क्या आपका भी मन चाहता है कि दूर-दूर तक फैला हुआ समंदर देखें। क्या आपका भी मन में कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक के ऊंचे ऊंचे बर्फ से लगे हुए पहाड़ और इन पहाड़ों की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने की चाह है।

लेकिन आपकी जेब  आपको इस बात की इजाजत नहीं देती। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देश के सभी छोटे-बड़े बैंक आपको देश-विदेश की यात्रा करने के लिए ट्रैवल लोन देते हैं। आज हम आपको घूमने फिरने के लिए दिए जाने वाले ट्रैवल लोन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप अपने सैर सपाटे का सपना पूरा कर सकते हैं।

आपको बता दे, साल 2023 में पहले 6 महीनो में दिए गए पर्सनल लोन में से हर पांच में 1 व्यक्ति ने ट्रैवल लोन लिया है।  जिससे वह अपने मनपसंद ट्रैवल डेस्टिनेशन पर घूमने फिरने गए और अपने घुम्मकड़ी की यात्रा में एक और बेहतरीन पन्ना जोड़ा।

तो चलिए अब जान लेते हैं ट्रैवल लोन के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां-

क्या है ट्रैवल लोन

आखिर क्या होता है ट्रैवल लोन? आपको बता दें ट्रैवल लोन पर्सनल लोन का ही एक रूप है जिसे लोग विशेष रूप से यात्रा करने के लिए लेते हैं। इस ट्रैवल लोन की सहायता से यात्री अपनी वेकेशन के दौरान किए गए खर्चों की भरपाई करते हैं। ट्रैवल लोन के जरिए आप देश-विदेश में कहीं भी आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है कि यह एक ऐसा लोन है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी होती है। इसका मतलब यह है कि यह लोन आपको बैंक द्वारा बिना किसी चीज को गिरवी रखें मिल जाता है।

कैसे ले सकते हैं ट्रैवल लोन

जैसा कि हमने आपको बताया ट्रैवल लोन पर्सनल लोन की तरह ही मिलता है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको बैंक में अपना ट्रैवल प्लान, फोटो आईडी, बुक की गई टिकट, एड्रेस प्रूफ के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस की जानकारी देनी होती है।

ट्रैवल लोन लेते समय ट्रैवल लोन लेते समय बैंक द्वारा आपकी आए और आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। उसी के अनुसार धनराशि ट्रैवल लोन के रूप में दी जाती है।

 

Image Credit: inc.com

आपको बता दें विभिन्न बैंक आपको अलग-अलग ब्याज की दरों पर ट्रैवल लोन उपलब्ध कराते हैं। जिसमें सबसे पहले अगर बात करें टाटा कैपिटल की तो टाटा कैपिटल द्वारा आप 25 लाख रुपए तक का ट्रेवल लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको 10. 99 की दर पर ब्याज देना होगा। 6 साल के भीतर आपको ब्याज समेत पूरा लोन चुकता करना होता है

एचडीएफसी बैंक द्वारा 10. 50 प्रतिशत ब्याज दर पर 40 लाख तक का ट्रैवल लोन प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें आपको 5 साल के अंदर अंदर यह लोन पूरा करना पड़ता है।

इसके अतिरिक्त एक्सिस बैंक भी ट्रैवल लोन की सुविधा प्रदान करती है। एक्सिस बैंक द्वारा 15 लख रुपए तक का ट्रेवल लोन 10.25 % इंटरेस्ट रेट पर उपलब्ध करवाया जाता है जिसे पूरा करने के लिए आपको 5 साल का समय दिया जाता है।

पर्सनल लोन में हर पांचवा लोन होता है ट्रैवल लोन

आपको बता दे एक ऑनलाइन सर्वे के अनुसार पिछले वर्ष लिए गए पर्सनल लोन को अपनी यात्रा के लिए ट्रैवल लोन के रूप में लिया। इसमें ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें यात्रा करने का शौक है और किसी न किसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।

Image Credit: cibil.com

इन सभी लोगों में 14 पर्सेंट लोग वेतन भोगी कैटिगरी के हैं। इसके अलावा 14 परसेंट लोग छोटे-मोटे व्यवसाय और 12% लोग बिजनेसमैन कैटिगरी में आते हैं।

अंत में हम आपसे ही कहना चाहेंगे कि अगर आप भी एक सच्चे यात्री हैं और देश और विदेश के विभिन्न खूबसूरत ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन की यात्रा करने के शौकीन है। तो आपके लिए भी ट्रैवल लोन यात्रा करने का एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।