बिहार के 28 जिलों में खुलेगा ट्रैफिक थाना, कुल 4715 पदों पर होगी बम्पर बहाली, जानिए डिटेल

Traffic station will open in 28 districts of Bihar

बिहार के ट्रैफिक व्यवस्था से आप परिचित ही होंगे। ऐसे में अब बिहार के 28 जिलों में ट्रैफिक थाने खोलने की बात सामने आ रही है। इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को 4215 नये पद सृजित करने का प्रस्ताव भी भेज दिया है।

फिलहाल पटना सहित 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने कार्यरत हैं। ऐसे में 28 नये ट्रैफिक थाने खुलने से सभी 40 पुलिस जिलों में ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर डेडिकेटेड पुलिस फोर्स की व्यवस्था पूरी हो जाएगी।

बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया कि 28 में से कुल 22 बड़े जिलों में 165- 165 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का स्ट्रेंथ तैयार किया जाएगा। वहीं, 6 छोटे जिलों में 85-85 पुलिसकर्मियों का स्ट्रेंथ मौजूद रहेगा। इनमें डीएसपी व इंस्पेक्टर से लेकर दारोगा और सिपाही तक के पद शामिल होंगे।

ट्रैफिक पुलिस में महिलाओं की संख्या एक तिहाई

एडीजी ने आगे कहा कि – “ट्रैफिक थानों व उनमें तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के संचालन को लेकर जिलों को नयी गाइडलाइन भेज दी गयी है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की किसी भी जिले में 3 वर्ष से अधिक के लिए तैनाती नहीं होगी। उनको गृह जिले में भी पोस्टिंग प्राप्त नहीं होगी।

ट्रैफिक पुलिस बल में महिलाओं की कुल संख्या एक तिहाई रखा जायेगा। इस बल में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों को पहले ट्रेनिंग दिया जाएगा । फिर स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने वाले पुलिसकर्मियों को ही ट्रैफिक में तैनात किया जाएगा।

और पढ़े: Bihar Today Weather Report:बिहार के लोगो को गर्मी से राहत नहीं,मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए जारी किए सख्त निर्देश

इन जिलों में मौजूद है ट्रैफिक थाना

जेएस गंगवार ने बताया बिहार में साल 1980 में पटना से ट्रैफिक को लेकर अलग व्यवस्था शुरू की गयी थी। इसमें पहले 2008 और फिर 2012 में पुलिस बल में बढ़ोतरी की गयी।

साल 2013 में पटना के बाद बिहार का दूसरा ट्रैफिक थाना भागलपुर में  खोला गया। उसके बाद फिर 2014 में गया में 280 पुलिस बल के साथ ट्रैफिक पुलिस थाने की मंजूरी मिली।

वर्ष 2018 तक मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, भोजपुर व सारण सहित कुल 12 जिलों में ट्रैफिक थाने खोल दिये गये हैं। इन ट्रैफिक थानों में कुल 2750 पुलिसकर्मियों की तैनाती है।

और पढ़े: बिहार पुलिस में 34,741 पदों पर होगी बहाली, जानिए किस जिले में है कितने पद खाली?