परंपरागत खेती छोड़ बिहार के इस किसान ने शुरू की सब्जी की खेती, हर महीने होती है बम्पर कमाई

Shikha Singare
बिहार के इस किसान ने परम्परागत खेती छोड़ की सब्जी की खेती, हर महीने होती है बम्पर कमाई

Vegetables Farming: किसान खेती में अधिक मुनाफा कमाने के लिए अपनी परम्परागत खेती को छोड़ कर अब सब्जी की खेती या नगदी फसल की खेती के तरफ अपना रुख बड़ा रहे है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकिं नगदी फसल की खेती में काम समय में अधिक मुनाफा हो जाता है। खासकर सब्जी की खेती में किसानों को ज्यादा मुनाफा हो रहा है।

ऐसे ही आज हम बिहार में स्थित सीतामढ़ी के अधखनी गांव के रहने वाले युवा किसान सुरेंद्र कुमार के बारे में बताएंगे जो सब्जी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है और अपना परिवार चला रहे है।

दो बीघा जमीन पर सब्जी की खेती

सीतामढ़ी के अधखनी गांव के युवा किसान सुरेंद्र कुमार ने परंपरागत खेती की जगह सब्जी की खेती को अपनाया है । सुरेंद्र कुमार नें बताया कि उन्हें शुरू से खेती में लगाव था। इसलिए वह अपनी पढ़ाई के नौकरी की तलाश में कही  बाहर जाने के बजाय गाँव में ही रहकर खेती करने का सोचा। सुरेंद्र दो बीघा में अलग-अलग प्रकार की सब्जियों की खेती कर रहे हैं, जैसे कि 10 कट्ठे में परवल, 10 कट्ठे में बैंगन, 3 से 4 कट्ठे में झिगुनी, 5 कट्ठे में घीया, और 10 कट्ठे में भिंडी।

परवल और बैगन की खेती में अधिक कमाई

सुरेंद्र ने बताया कि परवल और बैंगन में ज्यादा कमाई होती है, क्योंकि बाजार में इनकी मांग और रेट भी अच्छा है। वह अभी 27 साल के हैं और खेत पर काम करने का अपना विशेष लगाव रखते हैं। खेती के साथ-साथ उन्होंने अपने किसानी करियर को अपनाने का निर्णय किया है और खुद को एक सफल किसान के रूप में साबित किया है।

हर महीने होती है 60 से 70 हजार की कमाई

सुरेंद्र नें जानकारी दी कि वह परवल की खेती से हर माह 60 से 70 हजार रुपए तक कमा रहे हैं, जो कि सीजन के हिसाब से बदलता है। सुरेंद्र के अनुसार, मौसम के हिसाब से खेती करने से उन्हें बेहतर कमाई हो रही है। वे खुद और अपने परिवार के लिए एक सफल किसान बनने के रूख में हैं, जो सब्जी की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

ये भी पढ़े

Follow:
Shikha Singare is a passionate blogger, content writer, and B.Tech graduate. Exploring tech, travel, business, education, finance, and automobiles. Join her on an informative journey!