Electric Car :आज के आधुनिक युग में इलेक्ट्रिक कार ने ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मचा रखी है। दिनों दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन लेना पसंद कर रहे है। इसका एक बड़ा कारण यह भी देखने को मिला कि कई बड़े शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण डीज़ल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन को एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।
इलेक्ट्रिक कार बैटरी के माध्यम से चलती है। इस कार को चलाने में डीज़ल-पेट्रोल का अतिरिक्त बोझ जेब पर नहीं पड़ता। अभी के समय में अलग-अलग फीचर्स और आकर्षक लुक में कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन बात की जाए इनकी कीमत की तो यह कार बहुत महंगी आती है। ऐसे में कम बजट में कार लेने का सपना देखने वाले मध्यम वर्गीय लोगो के लिए यह बहुत काम की खबर है।
मिल रहे बेहतरीन कलर ऑप्शन
बेहतरीन नए-नए फीचर्स से सुसज्जित, सस्ती इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे है। इन इलेक्ट्रिक कार के कलर और फीचर्स लोगो को बहुत पसंद आ रहे है। देखा जाए तो यह कार 2, 3, और 4 सीटर के ऑप्शन में है। नए-नए कलर के साथ आकर्षक लुक होना लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
इन एडवांस फीचर्स से सुसज्जित है यह कारें
दो लाख रूपये से कम कीमत वाली यह कारों के वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे है। जिसमे टच स्क्रीन, सनरूफ और पुश बटन जैसे एडवांस फीचर दिए गए है। साथ ही इन इलेक्ट्रिक कारों में अन्य कारों के जैसे LED लाइट्स और एयर कंडीशनर भी है।
बॉडी कलर बंपर के साथ इसमें टेलाइट और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। कार में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर का फीचर मिलता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह वीडियो लोगो को बहुत पसंद आ रहे है। जिनकी कीमत दो लाख रूपये बताई जा रही है।
MG Comet EV
इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अभी के समय में MG Comet EV कार की डिमांड ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3kWh की बैटरी दी गई है। इसका लुक आकर्षक बनाने के लिए LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दी गयी है। बताया जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
सिंगल चार्ज में होगा 230 किलोमीटर का सफर
इस MG Comet EV में दी गई बैटरी को नॉर्मल चार्जर से केवल 7-8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। बताया जा रहा है कि इस शानदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल की 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार सिंगल चार्ज में 230 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है।
ये भी पढ़े