प्लेन कुर्ती के साथ बेहद सुंदर लगते है ये स्टाइलिश दुपट्टे, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

प्लेन कुर्ती दुपट्टा : फैशन के मुरीद लोगों के लिए इंडस्ट्री में हर दिन नए बदलाव आते रहते हैं. लेकिन जब बात ट्रेडिशनल ड्रेस की होती है तो कुछ नहीं कहा जा सकता. क्योंकि ट्रेडिशनल लुक हर वक्त बेहद सुंदर लगता है और उसमें अगर फैशन को जोड़ दिया जाए तो फिर कहने ही क्या!

अगर आपने कभी सूट इसलिए नहीं पहना है क्योंकि यह फैशन के विपरीत है तो हम आपको बता दें कि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके पूरे लुक को कहीं बेहतर बना सकता है. और अगर आप सूट कैरी करने के शौकीन हैं तो ये जानकारी आपके फैशन को अपडेट करेगी.

तो आइए आज के फैशन आर्टिकल के बारे में हम बात करते हैं सिंपल कुर्ती पर कुछ शानदार दुपट्टों के बारे में जो आपको बेहद खूबसूरत बना सकते हैं.

चटकीले दुपट्टे

अगर आप हल्के रंग अथवा ऑफ वाइट रंग के कुर्ते पहनते हैं तो चटकीला दुपट्टा इस पर बेहद खूबसूरत लगता है. यह आपके सिंपल लुक को और खास बनाता है और हाईलाइट भी करता है. वैसे तो वाइट और ऑफ वाइट रंगों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनके साथ किसी भी गहरे रंग का दुपट्टा खूब सुंदर लगता है.

आप ऑफ वाइट हल्के रंग के साथ अगर लाल चटकीला दुपट्टा पहनते हैं तो यह बेहद खूबसूरत लगता है. इसके साथ ही साथ आप सफेद रंग की कुर्ती के ऊपर नीले रंग का दुपट्टा भी कैरी कर सकते हैं. जो आपके डार्क और लाइट कंबीनेशन को बहुत खास बनाता है.

दुपट्टा के प्रकार के अनुसार सूट

अगर आप गोल्डन एंब्रायडरी वाला नेट का दुपट्टा ओढतें है तो इसके नीचे ब्लैक काफी अच्छा लगता है. ब्लैक के अलावा कोई भी गहरा कलर इस पर खूब फबता है.

वहीं अगर आप नीला सूट पहनते हैं तो इसके ऊपर गोल्डन दुपट्टा भी काफी खूबसूरत लगता है. जो इसे एकदम स्टाइलिश और ट्रांसपेरेंट लुक देता है.

ग्रीन कुर्ते के ऊपर रैंबो दुपट्टा और बैंगनी दुपट्टा भी खूब बढ़िया जचता है. ग्रीन दुपट्टे पर साधा लाल दुपट्टा भी खूब खूबसूरत लगता है.

यदि आप पिंक सूट कैरी करते हैं तो उसके ऊपर ग्रे दुपट्टा या फ्लोरल दुपट्टा खूब खूबसूरत लगता है. वही पिंक कलर के साथ आप रॉयल ब्लू कलर का दुपट्टा भी कैरी कर सकते हैं.

अगर आप वाइट पहनने के शौकीन हैं तो वाइट पर आप ऑरेंज चटकीले और सादा दोनों ही प्रकार का दुपट्टा कैरी कर सकते हैं. जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है.