World Class Railway Station: बिहार में किशनगंज के इन स्टेशनों का होगा कायापलट, विदेशों जैसी मिलेगी सुविधा; जानिए डिटेल्स

किशनगंज के इन स्टेशनों का होगा कायापलट, विदेशों जैसी सुविधा

रेलवे को भारतीय परिवहन की जीवन रेखा कहा जाता है। और हर रोज लाखों यात्री इससे यात्रा करते हैं और रेलवे अपने यात्रियों की हर संभव सुविधा का ख्याल रखता है। आपको बता दें कि ट्रेनों में सीटों, पंखों और टॉयलेट की देखरेख से लेकर स्टेशनों तक का ध्यान रेलवे द्वारा बखूबी रखा जाता है।

और अब इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक नई “नीति अमृत भारत स्टेशन” योजना तैयार की है। इसका आरंभ 6 अगस्त से प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा हरी झंडी मिलने से शुरू की जाएगी। जिसके अंतर्गत देश भर के 1275 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी इसके साथ मॉर्डनाइज (आधुनिकीकरण) किया जाएगा।

किशनगंज के स्टेशनों का होगा कायाकल्प

आइए आपको बताते हैं कि किशनगंज के किन चार रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मॉर्डनाइजेशन के लिए किया गया है। अब तक भारत के 1275 रेलवे स्टेशनों का नाम इस सूची में दर्ज किया गया है।

 

जिनमें किशनगंज से चार स्टेशनों में किशनगंज, ठाकुरगंज, अलुवाबाड़ी और दालकोला इन स्टेशनों को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि बिहार के सीमा के अंतिम छोर पर स्थित किशनगंज स्टेशन से पूर्वोत्तर भारत के सभी 7 राज्यों के लिए ट्रेन मिलती है।

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

किशनगंज के इन चार स्टेशनों  का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा और इन स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाएं यात्रियों के लिए दी जाएगी बताते हैं कि इन स्टेशनों पर किस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी

  • नए प्लेटफार्म और फुट ओवर का निर्माण
  • फूड कोर्ट और कैफेटेरिया
  • पार्किंग एरिया
  • यात्री सुविधा केंद्र
  • वेटिंग रूम और वेटिंग लाउंज
  • एटीएम और बैंकिंग सुविधा
  • इंटरनेट, वाई-फाई
  • स्वच्छ टॉयलेट
  • पर्यटन सूचना केंद्र

क्या कहा कटिहार रेलवे एडीआरएम ने

देशभर के विभिन्न राज्यों के स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। आपको बता देगी कटिहार रेलवे एडीआरएम विजय कुमार चौधरी ने बताया है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों के विकास की योजना बनाई जा रही है।

और इन योजनाओं के द्वारा स्टेशन की आवश्यकता अनुसार मॉडिफाई किया जाएगा और इसमें बिहार के किशनगंज इलाके के चार रेलवे स्टेशन भी शामिल है। योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के स्टेशनो को अत्याधुनिक सुविधा युक्त बनाना है।

जहां से आम आदमी को सुविधा मिल सके और अमृत भारत स्टेशन योजना द्वारा प्रधानमंत्री मोदी चाहते है की स्टेशन के आसपास से अतिक्रमण को हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जाए तथा उचित रूप से डिजाइन किए जाए जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सहूलियत हो, इसके साथ ही महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से सभी क्लास के स्टेशन पर उचित टॉयलेट की व्यवस्था की जाने पर जोर दिया गया है।