बिहार का युवा पहले 8 हजार पर करता था मजदूरी,अब महीना का लाख रुपए कमा कर कर रहा है युवाओं को प्रेरित

The youth of Bihar used to work for 8 thousand rupees, now he is motivating the youth by earning lakhs of rupees a month.

बिहार के बेगूसराय जिले के 26 वर्षीय सुजीत कुमार ने उद्योग के क्षेत्र में ऐसा काम कर रहे हैं जिससे  युवाओं को प्रेरणा मिल रहा है और साथ ही साथ जो भी आसपास गांव के लोग बेरोजगार बैठे थे उनको रोजगार भी मिल रहा है।

The youth of Bihar used to work for 8 thousand rupees, now he is motivating the youth by earning lakhs of rupees a month.

 

युवाओं को कर रहे प्रेरित

सुजीत कुमार के इस सरसों तेल और केमिकल बनाने की कंपनी ने युवाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित कर रहा है साथी साथ इन्होंने इस कदम से सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए कर रहे हैं प्रेरित उद्योग विभाग के इस पहल का हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है यही वजह है दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले अब उद्योग विभाग से जुड़ कर खुद का रोजगार शुरू कर रहे हैं।

यहां से मिला आइडिया

बेगूसराय के जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव डांगरी के रहने वाले हैं सुजीत कुमार उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि पहले वह राजस्थान में टायर निर्माण कंपनी में मात्र 8000 के मामूली से सैलरी पर काम करते थे।

The youth of Bihar used to work for 8 thousand rupees, now he is motivating the youth by earning lakhs of rupees a month.

तब उन्हें जानकारी मिली कि भारत सरकार उद्योग विभाग के मदद से छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए लोगों को मदद कर रही है और इसको लेकर सरकार लोन भी उपलब्ध करा रही है तो फिर क्या था राजस्थान से अपनी बैग पैक करके बिहार की ओर चले आए सुजीत

10 लाख के सरकारी लोन से लगाया उद्योग

बिहार आकर सरकार के इस योजना के बारे में पूरी तरीके से समझा उसके बाद लोन के लिए किया आवेदन फिर इनके 10 लाख के लोन राशि सरकार के द्वारा स्वीकृत कर उद्योग लगाने की दी गई परमिशन, सुजीत को एसटी एससी कैटेगरी के अंतर्गत उद्योग लगाने के लिए दिया गया लोन राशि

The youth of Bihar used to work for 8 thousand rupees, now he is motivating the youth by earning lakhs of rupees a month.

इसके बाद सरसों तेल के अलावा बर्तन शौचालय सहित अन्य कई प्रकार के सफाई के प्रयुक्त होने वाले केमिकल सुजीत के कंपनी में बनने लगा। कंपनी में ही प्रोडक्ट का निर्माण करके पैकेजिंग कर जिला व आसपास के इलाके में बेचना भी शुरू कर दिया गया है।

The youth of Bihar used to work for 8 thousand rupees, now he is motivating the youth by earning lakhs of rupees a month.

इतने पैसों का होता है मुनाफा

सुजीत ने बताया कि इस कार्य में 7 महिलाओं को रोजगार दिया गया जिसमें 5000 से 9000 के बीच में सभी को वेतन भी मिलता है हर महीने इस उद्योग से डेढ़ लाख तक के बिक्री हो जाती है। जब सुजीत से पूछा गया कि इस उद्योग से आपको कितना पैसा महीने का बढ़ जाता है तो जवाब में उन्होंने बताया कि 15000 के आसपास के मुनाफा हो जाता है।