दुनिया के10 सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म, बुर्ज खलीफा भी पड़ गया छोटा

ten longest railway platforms in the world

World Longest Railway Platform : दोस्तों आप सभी ने रेल से कभी न कभी सफर तो जरूर किया होगा और रेलवे प्लेटफॉर्म्स भी देखे होंगे पर शायद आपने कभी ये नहीं सोचा होगा कि आप जिस प्लेटफार्म से यात्रा कर रहे हैं, कहीं वह दुनिया की सबसे लंबी प्लेटफार्म तो नहीं!

अगर मैं आपसे कहूं कि भारत के 6 रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म की लिस्ट में शामिल है, तो आपको हैरानी होगी। तो चलिए आज के इस पोस्ट में आपको हम बताते हैं दुनिया के 10 सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म कौन से है –

वर्ल्ड का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म

दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म  दक्षिण-पश्चिम रेलवे जोन में सिद्धरुदा स्वामी रेलवे स्टेशन पर है,और यह हुबली कर्नाटक में स्थित है। इसमें प्लेटफार्म नंबर 8 जिसकी लंबाई 1507 मीटर है। ये दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म में फर्स्ट नंबर पर आता है।

और दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का वर्ल्ड रिकॉर्ड इसी को मिला है।और आपको बता दे की इस स्टेशन से एक साथ दो इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों को रवाना किया जा सकता है।

दूसरा,तीसरा और चौथा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म

आपको बता दें सिद्धरुदा स्वामी रेलवे प्लेटफार्म जो कि दुनिया के लंबे रेलवे प्लेटफार्म की श्रेणी में पहले नंबर पर आता है, के बाद दूसरे नंबर पर भी भारत का ही एक रेलवे प्लेटफार्म आता है और ये गोरखपुर जंक्शन है।

 

पहले इसे दुनिया के सबसे लंबी रेलवे स्टेशन में पहला स्थान प्राप्त था लेकिन हुबली रेलवे प्लेटफार्म के बाद अब इसे दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म माना जाता है इसकी लंबाई 1366.33 मीटर है।

इसके बाद तीसरे नंबर पर केरल के कोल्लम जंक्शन का रेलवे प्लेटफार्म आता है जिसकी लंबाई 1180.5 मीटर है। इसी तरह चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल का खड़कपुर स्टेशन जिसके प्लेटफार्म की लंबाई 31072.5 मीटर है और ये दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म की श्रेणी में चौथे नंबर पर आता है।

पांचवा, छठा और सातवां सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म

आपको बता दे की शिकागो स्टेट स्ट्रीट सब-वे प्लेटफार्म जिसकी लंबाई 1067 मीटर है दुनिया के सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफार्म की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है और ये रेलवे प्लेटफार्म Us में स्थित है।

छठी नंबर पर छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर स्टेशन का प्लेटफार्म शामिल है जिसकी लंबाई 802 मीटर है और यह प्लेटफार्म छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व का विषय भी है।

शेरेटन शटल टर्मिनल फोकस्टोंन रेलवे प्लेटफार्म जिसकी लंबाई 791 मीटर है, यूके का ये रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे लंबे  रेलवे प्लेटफार्म के लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है।

आठवां, नौवा और  दसवां सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म

आइए अब आपको बताते हैं कि दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म में आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर कौन कौन से रेलवे प्लेटफार्म आते हैं- वर्ल्ड के लंबे प्लेटफार्म के लिस्ट में आठवें नंबर पर झांसी रेलवे स्टेशन आता है जिसके प्लेटफार्म की लंबाई 791मीटर है।

नौवें नंबर पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का ईस्ट पर्थ रेलवे स्टेशन, जिसकी लंबाई 770 मीटर है स्थान रखती है और इसी कड़ी में दसवें नंबर पर कैलगूर्ली स्टेशन जो कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से है और जिसके प्लेटफार्म की लंबाई 760 मीटर है आती है।