बिहार सरकार के मंत्री मथुरा जाकर बन गए साधु; नए अंदाज से खूब बटोर रहे हैं सुर्खियां; तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों बृज की गलियों में घूम रहे हैं वह भी बिल्कुल अलग अंदाज में पीला कुर्ता हरा बेग और लाल चप्पल पहन कर कृष्ण के भक्ति में यू डूबे हुए हैं तेज प्रताप
सबसे अलग है तेजू भैया का लुक
दरअसल कुछ दिनों से तेज प्रताप मथुरा में जहां पर राधा रानी के दर्शन करने पहुंचे हैं लेकिन हर बार से इस बार का लुक जो है बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव वह अलग लग रहा है| साधु के भेष में तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया और लिखा “कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते हैं इन आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है मेरा तो हर दिन सांवरे त्यौहार हो जाता है|”

पिता के जन्मदिन पर बरसाने में काटा केक
इससे पहले रविवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर तेज प्रताप यादव मैं बरसाने में केक काटा दर्शन लालू प्रसाद यादव के बर्थडे सेलिब्रेशन में तेज प्रताप यादव परिवार के साथ मौजूद नहीं रह पाए और उन्होंने वीडियो कॉल कर अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और वादा किया कि बरसाने में एक बर्थडे मनाएंगे तेज प्रताप यादव ने वह यादव पूरा भी किया बकायदा दो दो केक एक साथ काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया।

ब्लॉग से हो रहे हैं मशहूर
जब से तेज प्रताप यादव ने ब्लॉग बनाना शुरू किया है तब से अपने हर एक एक्शन को समर्थकों के साथ शेयर करते हैं एक बार फिर से तेज प्रताप यादव अलग अंदाज में दिखे जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं तरह-तरह की प्रतिक्रिया
तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम फेसबुक व ट्विटर के पद से अपने मथुरा और वृंदावन की तस्वीरें साझा की तो उस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी किसी ने लिखा वाह भैया वाह हम आपके बहुत बड़े फैन हैं तो किसी ने सीएम बनने की देदी खास नसीहत


