बिहार सरकार के मंत्री मथुरा जाकर बन गए साधु; नए अंदाज से खूब बटोर रहे हैं सुर्खियां; तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Tej Pratap Yadav new look

बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों बृज की गलियों में घूम रहे हैं वह भी बिल्कुल अलग अंदाज में पीला कुर्ता हरा बेग और लाल चप्पल पहन कर कृष्ण के भक्ति में यू डूबे हुए हैं तेज प्रताप

सबसे अलग है तेजू भैया का लुक

दरअसल कुछ दिनों से तेज प्रताप मथुरा में जहां पर राधा रानी के दर्शन करने पहुंचे हैं लेकिन हर बार से इस बार का लुक जो है बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव वह अलग लग रहा है| साधु के भेष में तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया और लिखा “कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते हैं इन आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है मेरा तो हर दिन सांवरे त्यौहार हो जाता है|”

Tej Pratap Yadav new look
अलग अंदाज में पीला कुर्ता हरा बेग और लाल चप्पल पहन कर कृष्ण के भक्ति में यू डूबे हुए हैं तेज प्रताप

पिता के जन्मदिन पर बरसाने में काटा केक

इससे पहले रविवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर तेज प्रताप यादव मैं बरसाने में केक काटा दर्शन लालू प्रसाद यादव के बर्थडे सेलिब्रेशन में तेज प्रताप यादव परिवार के साथ मौजूद नहीं रह पाए और उन्होंने वीडियो कॉल कर अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और वादा किया कि बरसाने में एक बर्थडे मनाएंगे तेज प्रताप यादव ने वह यादव पूरा भी किया बकायदा दो दो केक एक साथ काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया।

Tej Pratap Yadav new look
अपने अलग अंदाज से हमेशा रहते हैं सुर्खियां में

ब्लॉग से हो रहे हैं मशहूर

जब से तेज प्रताप यादव ने ब्लॉग बनाना शुरू किया है तब से अपने हर एक एक्शन को समर्थकों के साथ शेयर करते हैं एक बार फिर से तेज प्रताप यादव अलग अंदाज में दिखे जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं तरह-तरह की प्रतिक्रिया

तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम फेसबुक व ट्विटर के पद से अपने मथुरा और वृंदावन की तस्वीरें साझा की तो उस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी किसी ने लिखा वाह भैया वाह हम आपके बहुत बड़े फैन हैं तो किसी ने सीएम बनने की देदी खास नसीहत

Tej Pratap Yadav new look